• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भ्रूण लिंग जांच की ठगी करते बंगाली डाॅक्टर सहित चार गिरफ्तार

Four arrested including Bengali doctor for cheating fetus gender check - Dungarpur News in Hindi

डूंगरपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी दल ने बुधवार को डूंगरपुर जिले में 77वां डिकाॅय आॅपरेशन कर पीसीपीएनडीटी एक्ट के प्रावधानों के तहत भ्रूण लिंग जांच के नाम पर ठगी करते बंगाली डाॅक्टर और 3 दलालों सहित चार ठगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से उपयोग में ली गयी नम्बरी 25 हजार की राजकीय राशि जब्त कर ली गयी है। मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि मुखबिर से उदयपुर के आसपास के क्षेत्रों में भ्रूण लिंग जांच कराने वालों की सूचना मिली एवं मुखबिर सूचना को पुख्ता करने के बाद राज्यस्तरीय डिकाॅय टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही प्रारंभ की गयी। दलाल गोपालकृष्ण डिकाॅय गर्भवती को दूसरे दलाल गणेश के पास लेकर गया एवं गणेश गर्भवती डिकाॅय को उसकी सहयोगी महिला सहित डूंगरपुर के मुबारक काॅम्पलेक्स स्थित सोनल हाॅस्पिटल में डाॅ. विश्वजीत विश्वास (बंगाली डाॅक्टर) के पास लेकर गया। तथाकथित डाॅक्टर विश्वजीत गर्भवती महिला को तीसरे दलाल डूंगरपुर के लोहारवाड़ा निवासी दिनेश पंचाल के पास ले गया एवं दिनेश पंचाल गर्भवती को ‘‘सबका डायग्नोस्टिक सेंटर‘‘ पर ले गया। इस सोनोग्राफी सेंटर पर गर्भवती महिला की सामान्य सोनोग्राफी कराई गयी तथा उसे बाहर लाकर उसे भ्रूण लिंग के बारे में झूठी जानकारी देकर गर्भवती महिला को वापस सोनल हाॅस्पिटल लाया गया। तयशुदा राशि 25 हजार रुपये को तीनों दलालों व बंगाली डाॅक्टर ने आपस में बांट लिया एवं गर्भवती से गर्भपात के लिए 6 हजार रुपये की मांग और की गयी। जैन ने बताया कि गर्भवती की सहयोगी महिला द्वारा सूचना प्राप्त होते ही पीसीपीएनडीटी टीम ने चारों अभियुक्तों को दबोच लिया एवं उनसे 25 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली। अस्पताल में गर्भपात से संबंधित दवाइयां मिलने पर सीएमएचओ डूंगरपुर को मौके पर बुलवाया गया। सीएमएचओ डूंगरपुर ने मौके पर पहुंचकर एमटीपी एक्ट के प्रावधानों के विपरीत गर्भपात की बड़ी मात्रा में पायी गयी सभी दवाइयां जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। मिशन निदेशक ने बताया कि चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है एवं इन्हें उदयपुर स्थित पीसीपीएनडीटी कोर्ट में पेश किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘‘सबका डायग्नोस्टिक सेंटर‘‘ के दस्तावेजों में अनियमितता पाये जाने पर मौके पर दस्तावेजों को जब्त कर सोनोग्राफी मशीन को सील कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना की जा रही है लेकिन अभी भी कुछ लोग लालचवश भ्रामक जानकारी देकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इन ठगों से सावधान रहने की अपील की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Four arrested including Bengali doctor for cheating fetus gender check
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state pcpndt team, dungarpur, rajasthan news, rajsthan hindi news, mission director nhm naveen jain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dungarpur news, dungarpur news in hindi, real time dungarpur city news, real time news, dungarpur news khas khabar, dungarpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved