• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पानी की एक-एक बूंद कीमती है, इसे बचाएं : राठौड़

churu news : launches third phase of Mukhyamantri Jal Swavlamban Abhiyan in Churu district - Churu News in Hindi

जयपुर/चूरू। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि पानी की एक-एक बूंद कीमती है, ग्रामीणजन जल की महत्ता के प्रति जागरूक होकर भावी पीढ़ी का जीवन सुरक्षित करें।

राठौड़ शनिवार को चूरू जिले के ग्राम खारिया में मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के तृतीय चरण के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि दुनिया में जल निर्माण नहीं हो सकता है, यह इन्द्र देव की मेहरबानी है, अतः जल का संरक्षण व संवर्धन करना हमारे जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। पंचायतीराज मंत्री ने कहा कि राजस्थान में अभियान के गत दो चरणों में जल संरक्षण, जल बचत एवं जल संवर्धन के 95 हजार कार्य करवाए जाकर 4 हजार 213 गांवों को जल की दृष्टि से स्वावलम्बी बनाया गया है।

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री एवं चूरू जिले के प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि पानी के बिना जीवन असंभव है, अतः हमें जल की एक-एक बूंद को संरक्षित कर भावी पीढ़ी के जीवन को सुरक्षित बनाना आवश्यक है। समारोह में जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि के साथ-साथ जल का अभाव होता जा रहा है अतः ग्रामीणों को मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान को जल आंदोलन का रूप देकर गांव में जल संरक्षण के महती कार्यों के निर्माण में अपना योगदान प्रदान करें। जिला प्रभारी सचिव एवं पशुपालन विभाग के शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे अभियान के तहत ग्रामीणों की निगरानी में गुणवत्तापूर्ण कार्यों का निर्माण करें। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अभियान के तहत गांवों में जल संरक्षण के कार्य करवाए जाएंगे। समारोह में अभियान के नोडल ऑफिसर राजेन्द्र प्रसाद ने अभियान के तहत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. वासुदेव, विक्रमसिंह कोटवाद ने विचार व्यक्त किए। समारोह में ग्रामीण विकास मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री ने गांव खारिया में निर्माणाधीन सार्वजनिक जोहड़ की भूमि का पूजन किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-churu news : launches third phase of Mukhyamantri Jal Swavlamban Abhiyan in Churu district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: churu news, mukhyamantri jal swavlamban abhiyan in churu, minister of rural development and panchayat rajendra rathore, minister of education vasudev devnani, churu hindi news, churu latest news, rajasthan hindi news, चूरू समाचार, राजस्थान समाचार, जल स्वावलंबन अभियान चूरू, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, churu news, churu news in hindi, real time churu city news, real time news, churu news khas khabar, churu news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved