• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी में पेट्रोल पंपों पर कार्रवाई के बाद चित्तौड़ में भी एक पेट्रोल पंप सीज

After taking action on petrol pumps in UP, a gasoline pump seed in Chittaur too - Chittorgarh News in Hindi

चित्तौड़गढ़। सलमान मंसूरी। यूपी में एक साथ कई पेट्रोल पम्पों पर हुई छापेमारी के बाद पेट्रोल पम्पों पर मिली अनियमितताओं के बाद चित्तौड़गढ़ में भी एक पेट्रोल पम्प को विभाग ने सीज कर दिया है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक आऊटलेट के पम्प पर माप एवं तौल विभाग के विशेष दस्ते ने कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पम्प को सीज कर दिया। यहां पम्प में चिप लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल व डीजल दिया जा रहा था। सतर्कता दल के उपनियंत्रक चंदीराम जसवाल ने बताया कि शहर से आठ किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित जालमपुरा में कंपनी संचालित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के आऊटलेट के पम्प पर मीटर के अंदर रिमोट संचालित चिप लगाकर ग्राहकों को कम पेट्रोल डीजल दिए जाने की शिकायत मिलने पर माप एवं तौल विभाग जयपुर से राज्यस्तरीय पांच सदस्यीय जांच दल सहित उदयपुर के सहायक उप नियंत्रक मनीष भटनागर, कौशल किशोर गुप्ता व राजेश त्यागी ने कार्रवाई की, जहां पर पम्प में चिप लगी मिली। इस पर जिला रसद विभाग को सूचना दी गई व निरीक्षक सुमन तिवारी की उपस्थिति में पम्प को सीज कर दिया गया।

महीने में 5 से 15 लाख का लगाते थे उपभोक्ताओं को चूना
जांच में पता चला कि इन पंपों पर मशीन में चिप और रिमोट सेंसर के जरिए हेराफेरी कर 1000 के बजाय 900-950 रुपए का ही पेट्रोल-डीजल डाला जा रहा था। इस तरह से एक पंप पर हर महीने 5 लाख से 15 लाख रुपए तक के पेट्रोल की चोरी हो रही थी। राज्य सतर्कता दल को उदयपुर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित होने वाले पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिनमें कम पेट्रोल डीजल दिए जाने की शिकायतें मिली। इस पर राज्यस्तर से पांच सदस्यीय दल गठित कर ये कार्रवाई की गई।
पम्प पर इस तरह हो रही थी चोरी
टीम की छापेमारी में सामने आया कि पेट्रोल पंपों में नोजल के नीचे चिप लगाई जाती थी, जिसका एक सर्किट मशीन में लगा होता था। चिप रिमोट के जरिए संचालित होती थी। अलग अलग मशीनों में अलग अलग साइज की चिप लगी पाई गई। पेट्रोल पंप पर इस खेल में अमूमन 2 से 3 लोग शामिल रहते थे। एक पेट्रोल डालता था और दूसरा कैश का बैग लेकर खड़ा रहता था। बैग लेकर खड़े रहना वाला पैसों के साथ ही रिमोट रखता था। मौका मिलते ही वह रिमोट दबाकर धांधली को अंजाम देता था।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-After taking action on petrol pumps in UP, a gasoline pump seed in Chittaur too
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: after taking action on petrol pumps in up, a gasoline pump seed in chittaur too, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chittorgarh news, chittorgarh news in hindi, real time chittorgarh city news, real time news, chittorgarh news khas khabar, chittorgarh news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved