• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में निकाली नगर परिषद द्वारा मकानों की लॉटरी

Chief mass housing scheme derived lottery houses by the city council - Bundi News in Hindi

बूंदी । मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत मंगलवार को नगर परिषद द्वारा मकानों की लॉटरी आजाद पार्क स्थित नेहरू उद्यान में निकाली गई। सभापति महावीर मोदी कोषाधिकारी शंभू दयाल गौड़ आयुक्त अरुणेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में लॉटरी निकाली गई।

]646 लोग इस योजना में आवेदन कर पाए थे उनके नाम की लॉटरी निकाल दी गई। योजना में विभिन्न श्रेणियों के लोगों के लिए 720 आवास चिन्हित किए गए थे। मंगलवार को निकाली गई लॉटरी में निशक्तजनों के लिए 12 राज्य कर्मचारी के लिए 15 सैनिकों के लिए दो एससी वर्ग के लिए 64 अनुसूचित जनजाति के लिए 35 और सामान्य वर्ग के लिए 520 आवास आवंटन किया गया। इस मौके पर सभापति मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना के अंतर्गत ऐसे परिवारों को घर उपलब्ध कराए गए हैं जिनके पास सिर ढकने की छत नहीं है और मकान खरीदने के लिए भी वह राशि नहीं जुटा सकते नगर परिषद आसान किस्तों में पैसा देकर मकान उपलब्ध करवाएगी। जो लोग मकान के लिए लोन लेना चाहेंगे उन्हें नगर परिषद द्वारा प्रयास करके लोन दिलाया जाएगा।

नगर परिषद आयुक्त अरुणेश शर्मा ने मुख्यमंत्री जन आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि आरक्षण व्यवस्था के अनुरुप निशक्त जनों को 14, राज्य कर्मचारियों को 130, सैनिकों को 73, अनुसूचित जाति को 65, अनुसूचित जनजाति को 46, पत्रकारों को 14 और सामान्य वर्ग के लोगों को 382 मकान उपलब्ध कराए जाने थे। लेकिन आवेदन डालने वालों में ऐसे लोगों की संख्या रही कम रही। अब नगर परिषद उन मकानों को सामान्य श्रेणी सूची में शामिल करते हुए आवंटन करेगी। कार्यक्रम के दौरान आर ओ रेखा मीणा रूही तरन्नुम पार्षद योगेंद्र जैन प्रेम प्रकाश जांगिड़ संजय भूटानी विश्वनाथ श्रंगी राजेश शेरगड़िया पेंशुसिंह नाजनीन अंसारी स्टोर कीपर राजेंद्र नाथावत सुरेश जैन आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Chief mass housing scheme derived lottery houses by the city council
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bundi news, chief mass housing scheme derived lottery houses by the city council, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved