• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंधविश्वास-40 साल से भटक रही आत्मा को लेने अस्पताल पहुंचे परिजन

Superstition or truth: the soul who wandered for 40 years to reach the hospital kin - Bundi News in Hindi

बूंदी। भारत जहां एक ओर डिजिटल इंडिया की तरफ कदम बढ़ा रहा है, वहीं आज भी ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों के जेहन में अंधविश्वास जैसी पुरानी रीती-रिवाजों का बोलबाला है। बूंदी के नैनवा अस्पताल में ऐसा ही नजारा एक बार फिर देखने को मिला, जहां अस्पताल से अपनों की आत्मा को लेने परिजन पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में आत्मा को मनाने का कई घंटो तक चला आयोजन लोगों के लिए कोतूहल का विषय बना रहा। परिजनों का कहना है की हमें लंबे समय से आत्मा परेशान कर रही हैं। जिससे आज पंडितजी के कहने पर जहां पर मौत हुई थी, वहीं से आत्मा को गांव ले जाने के लिए आए हैं।

युवती के शरीर में प्रवेशकर आत्मा ने की बात

परिजनों के अनुसार नैनवां टोडापोल पुराने चिकित्सालय में 40 वर्षो से एक आत्मा भटक रही है। परिजन उसको अपने साथ ले जाने के लिए आए हैं। सबने मिलकर चिकित्सालय परिसर में ही नीम के पेड़ के नीचे टोने-टोटके किए। पूजा की सामग्री रखकर महिलाओं ने पिता की आत्मा को मनाने के लिए गीत गाए। लोगों के अनुसार कुछ समय बाद एक युवती के शरीर में आत्मा ने प्रवेश कर परिजनों से बात की।

आत्मा ने बताया वह अब तक अस्पताल में ही है


दूगारी निवासी परिवार के मुखिया राधेश्याम गुर्जर ने बताया कि 40 वर्ष पूर्व उनके बड़े भाई घनश्याम गुर्जर की मौत हो गई थी। एक वर्ष पूर्व उनकी बहन लीला बाई के शरीर में प्रवेश कर आत्मा ने बताया कि वह 40 वर्षो से नैनवां के पुराने चिकित्सालय में भटक रही है। इस पर परिजन आत्मा को मनाने पहुंचे है। वर्तमान में पुराना चिकित्सालय ब्लॉक सीएसएचओ कार्यालय है।

अस्पताल में पहले भी किया जा चुका है टोटका


एक ओर आत्मा को लेने के लिए टोना टोटका किया जा रहा था,वहीं ब्लॉक सीएमएचओ के कर्मचारी यह नजारा देख कर चुप्पी साधे हुए थे। पुराने चिकित्सालय के पड़ोस में रहने वाली रामकन्या ने बताया कि यहा कई बार ऐसा नजारा देखने को मिलता है। एक आत्मा यहा सर्प के रूप में देखी गई थी। जिसको कुछ वर्षो बाद जजावर गांव के लोग लेने आए थे और उसे मनाकर अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Superstition or truth: the soul who wandered for 40 years to reach the hospital kin
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: superstition or truth the soul who wandered for 40 years to reach the hospital kin, ajab gajab news in hindi, weird people stories news in hindi, bundi news, bundi news in hindi, real time bundi city news, real time news, bundi news khas khabar, bundi news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

अजब - गजब

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved