बीकानेर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने शुक्रवार को शोभासर के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां दवाईयों की उपलब्धता और जांचों की स्थिति के बारे में जाना। पुकार अभियान के तहत संधारित रजिस्टर का अवलोकन किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसे नियमित अपडेट करने के निर्देश दिए। क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रचार प्रसार के लिए कहा। इसके लिए डोर टू डोर संपर्क करने और वंचित परिवारों को पंजीकरण के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने लेबर रूम का अवलोकन किया और सभी व्यवस्थाएं नॉर्म्स के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने शत प्रतिशत एएनसी सुनिश्चित करने के लिए कहा और निर्देश दिए कि क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक किया जाए। कार्मिकों की उपस्थिति की जांची और कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope