• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

530वां स्थापना दिवस - कई प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बीकानेर। बीकानेर के 530वें स्थापना दिवस के मौके पर जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान की ओर से राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर शुक्रवार को मुख्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सत्यप्रकाश आचार्य और पूर्व महापौर भवानी शंकर शर्मा, संस्थान अध्यक्ष गिरिजा शंकर शर्मा भी मौजूद रहे। समारोह में डॉ विमला डुकवाल को करणी माता अवार्ड, मेघराज शर्मा को राव बीकाजी अवार्ड से सम्मानित किया गया। रावल कांधलजी अवार्ड मदन जैरी को, पीर गोविन्द दास अवार्ड डॉ राहुल हर्ष को, पंडित विद्याद्यर अवार्ड डॉ उमाकांत गुप्त को, गई भोम रो बाहडु राजकुमार भीमराज अवार्ड कर्नल हेमसिंह शेखावत को, राजकुमार भीमराज अवार्ड ठाकुर सूरजमाल सिंह चिलकोई को, देश दीवान राव दुलेसिंह अवार्ड अशोक माथुर को, अमर कीर्ति अवार्ड डॉ गौरव बिस्सा, राव बेलोजी पड़िहार अवार्ड रतन सिंह, अजीज आजाद अवार्ड प्रदीप माथुर को, बीकाणा अवार्ड पेंटर धर्मा और बीकाजी अवार्ड रफीक सागर को दिया गया। कार्यक्रम में भवानी शंकर व्यास ‘विनोद’, लक्ष्मीनारायण रंगा, चंचला पाठक, आंनद वी आचार्य, जितेन्द्र यादव, बी एल नवीन, राजाराम स्वर्णकार, रवि माथुर, डॉ मगन बिस्सा, डॉ सुषमा बिस्सा और इरशाद अजीज सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस मौके पर डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने बीकानेर के 530वें स्थापना दिवस पर नगरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर देश-विदेश में अपनी ऐतिहासिक विरासत और साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए अलग पहचान रखता है। इस परम्परा को बनाए रखना यहां के निवासियों की जिम्मेदारी है। पूर्व महापौर भवानीशंकर शर्मा ने कहा कि बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब यहां की आबोहाव में घुली है। यहां के समरस वातावरण की देशभर में मिसाल दी जाती है। नई पीढ़ी को भी इस विरासत को सहेज कर रखना होगा। उन्होंने कहा कि देश व समाज हर क्षेत्र में बीकानेर के लोगों ने अपना अहम योगदान दिया है।कार्यक्रम में राजनारायण पुरोहित, मनीषा आर्य सोनी, मदन जैरी ने बीकानेर से संबंधित गीत प्रस्तुत किए। इससे पहले राव बीकाजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गई। राजस्थानी साहित्यकार कमल रंगा ने स्वागत उद्बोधन दिया। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 58 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। महामंत्री विद्यासागर आचार्य ने सभी का आभार जताया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-530th Raising Day - Honor of many talents honored
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: 530th raising day - honor of many talents honored, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bikaner news, bikaner news in hindi, real time bikaner city news, real time news, bikaner news khas khabar, bikaner news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved