भीलवाड़ा। अखिल भारतीय पाल,बघेल,धनघर, गाडरी,गड़रिया समाज भीलवाड़ा द्वारा समाज के भुखण्ड पर कुछ भूमाफियाओ द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसको रूकवाने एवं अतिक्रमियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर सैकड़ो ग्रामीणों ने अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा मेवाड़ के बेनर तले जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्वू को ज्ञापन सौंपा है।महासभा के मेवाड़ क्षेत्र अध्यक्ष भैरू लाल गाडरी ने बताया कि ग्राम हलेड़ में कुछ भुमाफिया द्वारा समाज के भुखण्ड पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है। इस भूखण्ड पर ग्राम के ही भगवती लाल जाट ने पूर्व में कब्जा कर लिया था। जिसके खिलाफ थाना सदर में 23 फरवरी को रिपोर्ट दी थी। मगर थाना सदर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने के कारण अतिक्रमियो के हौंसले बुलंद हो चुके है। ज्ञापन में आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope