• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर में होगा स्वाधीनता दिवस का राज्य स्तरीय समारोह

State level function of Independence Day will be held at Bharatpur. - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर/जयपुर। मुख्य सचिव ओ.पी. मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में इस बार भरतपुर में आयोजित राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 की तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सम्बन्धित विभागों के वरिष्ट अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने कहा कि पूर्व में अन्य संभाग मुख्यालय पर आयोजित किए गए समारोह की भांति भरतपुर संभाग मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 का आयोजन अच्छा हो, इसके लिए हम सभी को अभी से मिल-जुल कर व आपस में समन्वय स्थापित कर समयबद्ध कार्य करने होंगे।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निर्माण विभाग, आरयूडीपीआई, जनस्वास्थ्य, नगरीय विकास, गृह एवं पुलिस विभाग के राज्य स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी शीघ्र भरतपुर जाकर व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संभाग स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करें।
इससे पूर्व सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव पी.के. गोयल ने स्वाधीनता दिवस समारोह-2017 के मनाए जाने की बिन्दुवार जानकारी दी। उन्होंने भरतपुर के संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि वे समारोह के आयोजन का स्थान का चयन, ऎटहोम कार्यक्रम, शहीद स्मारक स्थल का चयन कर शीघ्र इसकी सूचना राज्य सरकार को भिजवाना सुनिश्चित करें।
गोयल ने यह भी निर्देश दिए कि वे जयपुर से जाने वाले जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के ठहरने की व्यवस्था के साथ भरतपुर के जिला स्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी भी नियुक्त करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वहां के स्वतंत्रता सैनानी, समाज सेवी, जनप्रतिनिधियों की सूची बनाकर जिले के प्रभारी मंत्री से चर्चा के पश्चात सूची को अंतिम रूप देकर राज्य सरकार को भिजवाएं तथा स्वाधीनता दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री से करवाए जाने वाले लोकार्पण व शिलान्यास योजनाओं के लॉचिंग कार्यक्रम तय कर शीघ्र मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदित करवाए जाएं।
मुख्य सचिव ने भरतपुर शहर की विशेष साफ सफाई, रोड रिपेयर, ट्रेफिक प्लान व पार्किंग व्यवस्था, वीआईपी पास तथा सार्वजनिक स्थानों व भवनों पर यूआईटी व नगर निगम दोनों मिलकर सजावटी रोशनी की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) दीपक उप्रेति, सचिव (वित्त) एस.के.सोलंकी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक नाथमल डिडेल, संभागीय आयुक्त सुबीर कुमार, जिला कलक्टर एन.के.गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक (भरतपुर रेंज) आलोक वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक, भरतपुर अनिल टांक, पर्यटन विभाग के निदेशक प्रदीप बारेड़ व अतिरिक्त निदेशक रश्मि शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क, प्रेमप्रकाश त्रिपाठी, उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षाइंद्रा सिंह सहित विभिन्न विभागों के उच्चाधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State level function of Independence Day will be held at Bharatpur.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: state level function of independence day in bharatpur, independence day state level function, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved