• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भाजपा नेता दिगंबर सिंह के बर्थडे के क्या हैं राजनीतिक मायने!

Political sense of Birthday Party of BJP Leader Digambar singh in Bharatpur - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। बीसूका उपाध्यक्ष एवं भाजपा के कद्दावर नेता डा. दिगम्बर सिंह के जन्म दिवस समारोह के अवसर पर राज्य सभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहस्त्र बुद्धे, राज्य सरकार के केबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड, हेम सिंह भडाना, रोहिताश शर्मा के अलावा यूपी के मंत्री लक्ष्मीनारायण सहित हरियाणा के पूर्व मंत्री, विधायकों का जमावडा रहा। वहीं राज्य के कद्दावार नेता किरोडीलाल मीणा के अलावा आधा दर्जन से अधिक विधायक मौजूद रहे।

इस समारोह में कांग्रेस सहित सभी राजनैतिक दलों के कद्दावर नेता भी डाॅ. दिगम्बर सिंह को बधाई देने पहुंचे। इस राजनैतिक कार्यक्रम में डा. दिगम्बर सिंह का प्रभाव व रूतबा प्रभावशाली रहा। इस कार्यक्रम में भरतपुर के अलावा अलवर, धौलपुर, करौली के अलावा यूपी, हरियाणा, दिल्ली से भारी संख्या में समर्थक बधाई देने पहुंचे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर डा. नरेन्द्र कुमार गुप्ता, एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओ.पी. जैन, सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उनको बधाई दी। उनका चांदी का मुकुट एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में उनके समर्थक इस समारोह में मौजूद रहे।

इस अवसर पर वक्ताओं ने डा. दिगम्बर के सुपुत्र डा. शैलेष को उनके उत्ताराधिकारी के रूप में प्रपोज करके उनको राजनैतिक समर्थन देने की बात कही। इस दौरान दिगम्बर सिंह प्रो कबडडी के विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

समारोह में कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरिराज प्रसाद तिवारी, पूर्व मंत्री नत्थी सिंह, चौधरी हरी सिंह ने भी डा. दिगम्बर को बधाई देकर संबोधित किया।


धुरविरोधी रहे विश्वेन्द्र सिंह ने सुबह दिगम्बर सिंह के निवास पर दी शुभकामनाएं

सबसे खास बात रही कि राजनीति में अब तक धुरविरोधी रहे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं डीग कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह सुबह के समय भरतपुर में दिगम्बर सिंह के निवास पर उन्हें जन्मदिन की बधाई देने पंहुचे। इस बधाई के बाद राजनैतिक हल्कों में चर्चा भी शुरू हुई है। डा. दिगम्बर सिंह तथा महाराजा विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर में राजनैतिक प्रतिद्वन्दी रहे हैं। और डीग कुम्हेर चुनाव में शक्ति प्रदर्शन कर हार जीत को स्वीकारते रहे हैं।


डा. किरोडी जताई भाजपा में जाने की इच्छा

समारोह में बोलते हुए राजपा विधायक डा. किरोडीलाल मीणा ने भाजपा में जाने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि इस समारोह में सीएम राजे के करीबी नेता राजेन्द्र सिंह राठौड, दिगम्बर सिंह, रोहताश शर्मा हेम सिंह भडाना मौजूद है। अभी सवा साल बाकी है। हालांकि पीछे से वे सीएम से मेरी तारीफ करते हैं। मेरे लिए भाजपा के रास्ते खोलने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि मेरे भाजपा समय के बाद से लेकर अब तक संस्कार बदले नहीं हैं। मैंने सिंद्वान्तों की लडाई लडी़ है। इसलिए मुझे भाजपा से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि विचारधारा अभी भी मेरे हृदय में विराजमान है। समारोह के प्रारम्भ में कार्यक्रम संयोजक डा. शैलेष सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डाला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Political sense of Birthday Party of BJP Leader Digambar singh in Bharatpur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: birthday celebration, birthday of dr digambar singh, vice president of bisukha, bjp leader, political sense of birthday party, congress leaders, digambar singh, mla dr kirodi lal, bharatpur, congress vice president, vishvendra singh, deeg kumher mla vishvendra singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved