• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेले का उद्घघाटन, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Opening of Jaswant exhibition and animal fair, strong security arrangements - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता ने कहा कि भरतपुर संभाग मुख्यालय पर आयोजित होने वाले यह राज्य स्तरीय मेला ऐतिहासिक एवं सांस्कृृतिक धरोहर के रूप में जीता जागता उदाहरण है।
डाॅ. गुप्ता ने सोमवार को जसवंत प्रदर्शनी एवं पशुमेले का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजपूजन, ध्वजारोहण एवं फीता काटकर प्रदर्शनी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने उदघाटन समारोह में उपस्थित अधिकारियों, व्यापारियों एवं जनसमुदाय को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा कि इस मेले की शुरूआत 98 वर्ष पूर्व भरतपुर के शासक महाराज जसवंत सिंह द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि इस तरह के मेले के आयोजन से आमजन को घरेलु वस्तुएं खरीदने का लाभ मिलता है तथा स्थानीय दस्तकारों एवं व्यापारियों को व्यापार बढाने का मोैका मिलता है। इस वर्ष भी इस मेले को भव्यता प्रदान करने के सम्पूर्ण प्रयास किए गए हैं।
जिला कलक्टर ने कहा कि इस वर्ष मेले में आये हुए व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं इसलिए व्यापारी निर्भय होकर अपना व्यापार करें। यदि किसी व्यापारी को कोई परेशानी होने पर वह मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेले
में पहली बार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे पूर्ण मेला परिसर में लगाए गए हैं जिससे मेले पर निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह राज्य स्तरीय परम्परागत मेला है जिसमें पूर्व परम्पराओं का निर्वहन करने का पूर्ण प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि
आगामी राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2018 को स्थानीय लोहागढ स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा तथा निर्माण कार्य चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेले के पश्चात पक्की, कच्ची दुकानों एवं सडकों के सुदृढिकरण एवं विकास के प्रस्ताव बना लें उन कार्यों को भी इसी के साथ पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा।
जिला कलक्टर डाॅ. एन के गुप्ता ने मेला परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनियों का फीता काटकर अवलोकन किया। उन्होंने कृषि विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। विभागों द्वारा
लगायी गयी प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी
योजनाओं का समावेश किया गया था।
नगर निगम के महापौर शिवसिंह भोंट ने कहा कि जसवंत मेले के विकास के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मेला स्थल पर महाराजा जसवंत सिंह की प्रतिमा लगायी जायेगी। उन्होंने कहा कि लीकेज पेयजल पाइपलाइन बदलने के कारण सडकों का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने जन
स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे
मेले के दौरान होने वाले लीकेजों को शीघ्र बंद करें।
मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. योगेन्द्र सिंह ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य केवल छोटे व्यापारियों को लाभान्वित कराना था। समारोह में उप महापौर इन्द्रपाल सिंह, नगर निगम के आयुक्त शिवचरण मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गोपाल शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी, व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Opening of Jaswant exhibition and animal fair, strong security arrangements
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bharatpur news, opening of jaswant exhibition and animal fair, strong security arrangements in bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved