• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लुपिन ने व्यायामशालाओं को कुश्ती के उपकरण दिए, खेल को बढ़ावा मिलेगा

Lupine gives wrestling equipment to gymnasiums, sports will be promoted - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। लुपिन फाउण्डेशन द्वारा जिले के 9 कुश्ती अखाडों को व्यायाम उपकरणों का वितरण रविवार को भूरी सिंह व्यायामशाला में आयेाजित कार्यक्रम में किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता लुपिन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीताराम गुप्ता ने की।

उपकरण वितरण के बाद आयोजित समारोह में बोलते हुए पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार टांक ने कहा कि कुश्ती भरतपुर की परम्परागत विधा रहीं है जिसे प्रोत्साहित करने के लिए लुपिन फाउण्डेशन ने जो उपकरण उपलब्ध कराए है इनके सहयोग से पहलवान मेहनत व लगन से अभ्यास कर अपना स्थान राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में कायम कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कुश्ती से न केवल शरीर स्वस्थ्य बना रहेगा बल्की मन भी अधिक खुशहाल बन सकेगा जिससे वे नई ऊर्जा के साथ विकास की गति को आगे बढाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई पहलवानों ने तो भरतपुर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने कहा कि लुपिन भरतपुर जिले में पांच खेलों को बढावा देगी जिसमें कुश्ती विधा भी शामिल है उन्होनें बताया कि कुश्ती न केवल विधा है बल्की शारीरिक स्वास्थ्य का स्तर बनाए रखने में सहायक है। उन्होनेें कहा कि कुश्ती उपकरणों को प्राप्त कराने के बाद पहलवान राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकेंगे। जिससे कुश्ती में भरतपुर की पहचान कायम रह सकेंगी। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि भूरी सिंह व्यायामशाला के अध्यक्ष डा. गंभीर सिंह ने भी लुपिन फाउण्डेशन द्वारा पहलवानों को व्यायाम उपकरण उलब्ध कराने के कार्य को अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम में हनुमान व्यायामशाला भूरीसिंह व्यायामशाला, काली की बगीची स्थित राजीव गांधी व्यायामशाला, ब्रह्मचारी व्यायामशाला, दूधाधारी व्यायामशाला, लोहागढ़ स्टेडियम व्यायामशाला, डीग की हनुमानवाटिका व्यायामशाला, परमदरा का कुश्ती अखाड़ा एवं बयाना के मौनी कुश्ती अखाड़े को व्यायाम उपकरण वितरित किये गए। संचालन जिला कुश्ती संघ के महासचिव चुन्नी कप्तान ने किया। तथा अंत में लुपिन के मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक जेपी सिंह ने सबका आभार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत दारा पहलवान, लाखन पहलवान, देवेन्द्र सिंह, निर्भय पहलवान,भूदेव सौलंकी, जगदीश सिनसिनी, बनय सिंह, पंकज सतीजा, सत्यप्रकाश लुहाच आदि ने किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Lupine gives wrestling equipment to gymnasiums, sports will be promoted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bharatpur news, lupine gives wrestling equipment to gymnasiums, sports will be promoted in bharatpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved