ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
- मुख्यमंत्री करेंगे फेस्ट का वर्चुअल उद्घाटन
जोधपुर। राजस्थान में पहली बार नाटकों के अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का शुभारंभ शनिवार,18 मार्च को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर से वर्चुअल मध्यम से किया जायेगा।
संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित किए जा रहे जोधपुर इंटरनेशनल थिएटर फेस्टिवल को लेकर जहां एक ओर प्रदेश के रंगकर्मियों में भारी उत्साह है वहीं जोधपुर के नाट्य प्रेमियों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय फलक के नाटक देखने का इंतजार है।
18 से 20 मार्च तक हर दिन होगा नाटकों का मंचन
अकादमी अध्यक्ष बिनाका जैश मालू ने बताया कि जोधपुर के डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में 18 से 20 मार्च तक प्रतिदिन सायं 7 बजे आयोजित होने वाले इस समारोह में देश-विदेश के 6 चयनित नाटक मंचित किए जाएंगे। इन नाटकों में ख्यातनाम अभिनेत्री और गायिका इला अरुण विख्यात निर्देशक एम के रेना. टी. बी. स्टार अनूप सानी, निवेदिता भट्टाचार्य जैसे अनेक सेलिब्रिटी कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
मालू ने जानकारी दी कि नाट्यविद् एवं राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा द्वारा परिकल्पित इस समारोह की तैयारियां पिछले तीन माह से चल रही है जिसका समन्वयक प्रदेश के युवा रंग निर्देशक अभिषेक मुदगल को बनाया गया है साथ ही अकादमी कोषाध्यक्ष व वरिष्ठ रंगकर्मी श्री रमेश भाटी तथा शब्बीर हुसैन विभिन्न व्यवस्थाओं का दायित्व निभा रहे हैं।
रंग मंथन टॉक शो में होंगी व्यापक चर्चाएं
उन्होंने बताया कि समारोह के अन्तर्गत ही प्रतिदिन प्रातः 11 बजे होटल घूमर में नाटक के विभिन्न पक्षों पर रंग मंथन टॉक शो के माध्यम से व्यापक चर्चाएं आयोजित की जाएगी, जिसमें देश के वरिष्ठ नाट्य चिंतक सहित प्रदेश के कलाकार हिस्सा लेंगे।
नाट्य फोटो प्रदर्शनी भी लगेगी
ऑडिटोरियम में पहली बार रस रंग नाम से नाट्य फोटो प्रदर्शनी भी लगायी जा रही है।
अकादमी सचित डॉ.सूरजमल राव ने बताया कि समारोह के निशुल्क प्रवेश पत्र अकादमी की वेबसाइट से ऑनलाईन या अकादमी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते है।
उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी आयोजन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।
नाटक भूमि का होगा मंचन
समारोह के उद्घाटन के बाद शनिवार,18 मार्च को पहला नाटक जबलपुर के कलाकारों द्वारा आशीष पाठक लिखित व स्वाति दुबे निर्देशित नाटक ' भूमि ' का मंचन किया जाएगा।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope