• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कई मांगों को लेकर भरतपुर में किसानों ने निकाली चेतावनी रैली

Farmers Organizes warning rally in Bharatpur for many demands - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर किसानों को नदियों का पानी दिलाने, आवारा पशुओं द्वारा फसल उजाड़ करने पर रोक लगाने, कृषि के लिए 8 घंटे बिजली देने, जमा डिमांड नोटिसों वाले किसानों को तुरन्त कनेक्शन दिये जाने, गांवों में सिंगल फेस बिजली 24 घंटे दिये जाने, सरसों पर लगने वाले लैब को समाप्त करने, डाॅ.एम.एस. स्वामीनाथन आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट को तुरंत लागू कर फसलों के भाव तय कराने, इस बार खरीफ की फसल के खराबे की वास्तविक रिपोर्ट करा किसानों को सूखाग्रस्त का लाभ दिलाने, आदि किसान समस्याओं के समाधान के लिए भरतपुर में चेतावनी रैली की गई।

इस रैली के लिये किसान गांवों से भारी संख्या में ट्रेक्टर-ट्रॉलियों से आकर पहले नुमाइश मैदान में आकर एकत्रित हुए और सरकार और प्रशासन के विरोध में नारे लगाते हुए वहां से कुम्हेर गेट से लक्ष्मन मंदिर, गंगा मंदिर मथुरा गेट होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट पर रैली सभा में परिवर्तित हो गई। कलेक्ट्रेट पर सभा को क्षेत्रीय किसान नेताओं के अलावा राज्य कमेटी के नेता गुरूचरन सिंह मौर्य व राजस्थान महासचिव छगनलाल चौधरी ने संबोधित करते हुए सभी से संगठित होकर अनवरत संघर्ष का आह्वान किया।

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रान्तीय नेताओं के अलावा रम्मो सिंह हवलदार अध्यक्ष, श्रीराम चंदेला उपाध्यक्ष, मुंशी पहलवान तहसील भरतपुर अध्यक्ष, लालसिंह, उत्तम सिंह, हरी सिंह खटाना, घमसुन्दर, प्रेमशंकर शर्मा, राधेश्याम शर्मा, छैल बिहारी सैंथरा, गुमानसिंह सरपंच कोट डांग, सुरेश बांगर्रा, दिगंबर सिंह तुहिया, कन्हैया सिंह, यादराम मीणा महाराजसर, किशन सिंह नगला ताल, छेदासिंह यदुवंशी, गोपाल दास सरपंच पार, बाबू सिंह बांसी खुर्द, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, राम सिंह नगला माना, जवाहरसिंह सरपंच खुडासा, सरपंच खानुआ अहमद हुसैन, करनसिंह सहनावली, काम0 नत्थीलाल आदि के अलावा काफी संख्या में किसान मौजूद थे। सभा के बाद जिला कलेक्टर डा. नरेन्द्र कुमार गुप्ता को मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपा गया तथा जिला कलक्टर से प्रतिनिधि मण्डल की वार्ता सकारात्मक हुई। उन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों पर हल निकालने का आश्वासन दिया। आज प्रभारी मंत्री कालीचरण सर्राफ के आने पर उनको भी ज्ञापन दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmers Organizes warning rally in Bharatpur for many demands
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: warning rally in bharatpur, farmers rally in bharatpur, farmers rally for many demands, all india kisan sabha, bharatpur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved