भरतपुर। पहाड़ी के ग्राम घाटमीका में 2 मार्च को भ्रमण के दौरान नासिर एवं जुनैद की हरियाणा में मृत्यु पर शोक व्यक्त कर मृतकों की पत्नियों एवं उनके सात बच्चों को 5-5 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की गई। जिला प्रशासन की ओऱ से इस राशि के चैक गुरुवार को उनके परिजनों को सौंपे गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपदा प्रबंधन एवं सहायता अनुभाग के प्रभारी अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा मृतक आश्रितों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से की गई सहायता राशि की घोषणा के तहत मृतक नासिर की पत्नी परमीना, उनकी दत्तक पुत्री अनसुम और मृतक जुनैद की पत्नी साजिदा, पुत्री परवाना, रिया एवं पुत्रगण अरमान, अरवान, कैफ व वरहान के खातों में 1-1 लाख रूपए की नकद राशि ऑनलाइन हस्तान्तरित कर दी गई है।
साथ ही मृतकों के 9 विधिक वारिसों को 4-4 लाख रूपए की सावधि जमा (एफडी) नाबालिग सदस्यों के बालिग होने तक और अन्य सदस्यों के लिए 5 साल की अवधि के लिए जारी कर दी गई है। सहायता राशि 4-4 लाख रूपए की सावधि जमा (एफडी) पूर्व प्रधान जलीश खान, उपखंड अधिकारी पहाड़ी सुनीता यादव, सरपंच घाटमीका एवं पटवारी नरेश द्वारा मृतकों के विधिक वारिसों को सौंपे गए।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope