• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 15

बीजेपी का हल्ला बोल : कार्यकर्ताओं पर चली वाटर कैनन, सतीश पूनिया, रंजीता कोली और कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी


-पूनिया बोले- गहलोत BSP के 6 हाथी खा गए, राजीव गांधी स्टडी सर्किल की संरक्षक सोनिया गांधी

भरतपुर। भरतपुर में गुरुवार को बीजेपी ने कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम किया। जिसमें सबसे पहले ट्रैफिक चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया सहित कई बीजेपी के नेता मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ करीब 5 हजार लोग इकट्ठे हुए। सभा के बाद सभी बीजेपी नेता कलेक्ट्रेट का घेराव करने के लिए निकले, इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किसी को भी कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं घुसने नहीं दिया गया।

वाटर केनन चलाकर बीजेपी कार्यकर्तओं को किया तितर-बितर

सतीश पूनिया रथ पर सवार होकर कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, लेकिन कलेक्ट्रेट तक पहुंचने के लिए पुलिस ने दो बेरिकेटिंग बनाई थी, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई की गई थी, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सभी बेरिकेटिंग को तोड़ दिया, और कलेक्ट्रेट के गेट पर पहुंच गए। प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को कार्यकर्ताओं ने कन्धों पर उठा कर बेरिकेटिंग को पार करवाकर कलेक्ट्रेट के गेट तक पहुंचाया, लेकिन कलेट्रेट के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया। हजारों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर केनन चलाया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों भाग निकले। जब किसी भी बीजेपी नेता कर कार्यकर्ता को कलेक्ट्रेट में नहीं जाने दिया तो, सतीश पूनिया, सांसद रंजीता कोली सहित कई बीजेपी नेता कर कार्यकर्तओं ने अपनी गिरफ्तारी दी, तीन बसों में भरकर सभी को कलेक्ट्रेट से ले जाया गया।

क्या बोले सतीश पूनिया

कांग्रेस के लोग और सुभाष गर्ग कह रहे हैं कि, हमने खूब चोरी की बताओ क्या उखाड़ोगे, अशोक गहलोत कहते हैं हमने तो खूब लूटमार मचाई है, मुझे लगता है कांग्रेस पार्टी को राजस्थान से परमानेंट उखाड़ना है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को उनके ननिहाल और पीहर भेज देंगे। यह समय है जिस तरह से राजस्थान में साढ़े चार सालों से अराजकता है, राजस्थान का किसान परेशान है, राजस्थान का नौजवान परेशान है, राजस्थान की महिलाएं परेशान हैं, दलित वंचित परेशान हैं, साढ़े चार सालों में कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखाधड़ी की, ठगी की, वादाखिलाफी की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, हमारी सरकार आएगी तो किसानों का पूरा कर्जा माफ़ कर देंगे। जनघोषणा पत्र में भी कहा कि, किसानों का पूरा कर्जा माफ़ कर देंगे, लेकिन 15 सौ दिन होने के बाद भी राजस्थान के 2 सौ किसानों ने आत्महत्या कर ली, 18 हजार किसानों की जमीन नीलाम हो गई, किसानों के अपमान का बदला लेना है। राजस्थान में देश की सबसे ज्यादा बेरोजगारी 28 प्रतिशत है, उस बेरोजगारी पर भी कोड में खाज का काम हुआ पेपर लीक का, जब सरकार लीक होती है तो पेपर लीक होता है। कांग्रेस ने पेपर लीक कर दिए, लेकिन प्रदेश की जनता ने तय कर लिया कि, कांग्रेस को परमानेंट को वीक कर देंगे, लीक कर देंगे, डिलीट कर देंगे।

पेपर लीक का सरगना राजीव गांधी स्टडी सर्किल जिसकी संरक्षक सोनिया गांधी : पूनिया

मैं यहां नौजवानों के लिए न्याय मांगने आया हूं, क्योंकि पेपर लीक का कोई सरगना है तो वह है, एक संस्था है जिसकी संरक्षक सोनिया गांधी है, राजीव गांधी स्टडी सर्किल। इन लोगों की नियत थी कि राजस्थान के नौजवानों को गुमराह करो और पिछले दरवाजे से कांग्रेस के लोगों को मास्टर की भर्ती में फिट कर दो। 19 पर्चे लीक हुए, लाखों नौजवानों ने पेपर दिए, कोई गरीब मां-बाप अपना पेट काटकर अपने बच्चों को। कोचिंग के लिए भेजता था बड़े-बड़े सपने भेज कर, पता लगता कि पर्चा लीक हो गया। राजस्थान का रिकॉर्ड है, हनुमान गढ़ के अभ्यर्थी ने पेपर लीक होने के बाद लिखा कि सॉरी पापा में आपके सपने पूरे नहीं कर पाया, मैं अपनी जिंदगी से रुखसत होता हूं। यह एक के साथ नहीं हुआ, ऐसी अनेकों घटनाएं हुई, लेकिन राजस्थान में आंकड़ा है कि 10 हजार नौजवानों ने आत्महत्याएं की। भरतपुर की धरती को भी अपराधियों ने निर्दोषों के खून से लाल कर दिया है। 17 बलात्कार और 7 हत्याएं, यह कांग्रेस का चरित्र है। हर साल ACB 6 सौ मुक़दमे भ्रष्टाचार के दर्ज करता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJPs Halla Bol: Water cannon on workers, Satish Poonia, Ranjita Koli and many leaders arrested
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur bharatpur, bjp, congress, halla bol, ashok gehlot, rahul gandhi, sonia gandhi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved