• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अनुसूचित जाति पर होने वाले अन्याय व अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं करेंगे : सिंघल

bharatpur news : Will be not tolerate injustice and atrocities on Scheduled Castes : Singhal - Bharatpur News in Hindi

भतरपुर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति परिषद जिला भरतपुर का कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को यहां एक रेस्टोरेंट में मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कैन ने की। प्रदेश महासचिव विनय कुमार सिंघल के मुख्य अतिथि एवं डॉ. सुरेश यादव, भंवर सागर अतिथि थे।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि विनय सिंघल ने देश व प्रदेश में अनुसूचित जाति पर होने वाले अन्याय व अत्याचारों पर प्रकाश डालते हुए संगठित होने का आह्वान किया। अध्यक्षता करते हुए कैन ने कहा कि देश में राजनीतिक पार्टियां चुनावों में अनुसूचित जाति की सीटों पर दलाल व चापलूस व्यक्तियों को टिकट देती हैं, जो विधानसभा व लोकसभा में अनुसूचित जाति की समस्याओं को नहीं उठाते हैं। अनुसूचित जाति के आरक्षण को भाजपा सरकार सुनियोजित तरीके से समाप्त कर रही है। सरकारी विभागों को निजीकरण में दे रही है। निजीकरण में अनुसूचित जाति के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा है, इसके लिए अनुसूचित जाति के लोगों को संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है। सम्मेलन में भीम आर्मी के संस्थापक व अध्यक्ष चन्द्रशेखर उर्फ रावण की रिहाई की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की निन्दा की गई और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चन्द्रशेखर उर्फ रावण को गलत व अवैध तरीके से गिरफ्तार किया है, जबकि उसकी इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत होने के बाद उस पर रासूका लगाया गया है, जो अवैध है।

कार्यक्रम में फूलसिंह फौजी पूर्व पार्षद, सियाराम कोली पूर्व पार्षद, बच्चू सिंह कर्दम, पुष्कर सिंह जघीना, जगदीश मुरली, राजकुमार पप्पा, आर.सी.वर्मा, बलराम मादोरिया, अरविन्द वर्मा, प्रताप सिंह जाटव, कालीचरण धोबी, रमेश महलानियां, सुभाष घई, बनयसिंह विडयारी, मोहन सिंह, भगवत प्रसाद, प्रकाश भुसावर, सुनील चेयरमैन वैर, बासीराम, रघुनाथ प्रसाद, महेश कैन, देवेन्द्रपाल सिंह, दौलीराम खरेरी आदि मौजूद थे। संचालन बच्चू सिंह कर्दम ने किया और महासचिव कैलाश बाबू गौतम एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान वैर, भुसावर, बयाना, डीग, कुम्हेर, कामां के अतिरिक्त कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर के जिलाध्यक्ष व अन्य लोगों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : Will be not tolerate injustice and atrocities on Scheduled Castes : Singhal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, not tolerate injustice and atrocities on scheduled castes, all india scheduled caste council district bharatpur, meeting in bharatpur, workers conference in bharatpur, bharatpur hindi news, rajasthan hindi news, rajasthan election, भरतपुर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान चुनाव\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved