• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान से दुर्लभ प्रवासी पक्षियों का पलायन जारी

bharatpur news : From Keoladeo National Park Rare migratory birds Getaway Ongoing - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। भरतपुर की विश्व विरासत केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान से दुर्लभ प्रवासी पक्षियों का पलायन जारी है। इस कारण इस सीजन में यहां देसी-विदेशी पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि पूर्वी राजस्थान में मानसून की बेरुखी के कारण यह विश्व धरोहर सूखे की मार झेल रही है और देश-दुनिया के सुदूर देशों से हजारों मील का सफर तय कर इस राष्ट्रीय उद्यान में पहुंचने वाले परिंदे यहां से पलायन कर अब अन्य जगह जा रहे हैं। केवलादेव उद्यान प्रशासन भी इस मामले में हाथ खड़े कर जिले में बरसात नहीं होने से सूखा होने तथा यहां आने वाले पानी के भी रुक जाने की बात कह कर पल्ला झाड़ रहा है।

गौरतलब है कि मानसून की बेरुखी के बाद राष्ट्रीय उद्यान को समय पर पानी उपलब्ध कराने की सरकार की कार्य योजना के तहत 17 अक्टूबर को वन मंत्री गजेंद्र खींवसर से मुलाकात के बाद उद्यायन प्रशासन को चम्बल पेयजल परियोजना से उद्यान के लिए 150 एमसीएफटी पानी छोड़ने का प्रावधान हुआ था, लेकिन दुर्लभ पक्षियों के पलायन के बाद भी पानी उद्यान में नहीं पहुंचा। नतीजतन यहां आए प्रवासी पक्षी पेंटेड स्टोर्क अब अन्य जगहों पर कूच कर चुके हैं।

अब यह माना जा रहा है कि इसका प्रभाव विदेशी पर्यटकों और पक्षी प्रेमियों की यहां आने वाली संख्या पर भी पड़ेगा। केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है, जिससे यहां स्थित झीलों के आठ ब्लॉक पानी से भर जाते हैं, लेकिन इस बार उद्यान की झीलें सूखी हैं। केवलादेव उद्यान के निदेशक अजीत उचोई भी उद्यान की इस स्थिति के लिए सूखा और अन्य जगहों से यहां आने वाले पानी के रूक जाने को दोषी मानते हैं। वैसे 10 मार्च 1982 को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा तथा 1985 में विश्व विरासत की सूची में शामिल होने वाले इस उद्यान को 2008 में पानी की किल्लत के चलते यूनेस्को की तरफ से डेंजर जोन की सूची में डाला जा चुका है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : From Keoladeo National Park Rare migratory birds Getaway Ongoing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, keoladeo national park bharatpur, migratory birds in keoladeo national park bharatpur, forest minister gajendra khimsar, chambal drinking water project, bharatpur hindi news, bharatpur latest news, rajasthan hindi news, भरतपुर समाचार, राजस्थान समाचार, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved