• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पल्स कंपनी में जमा रुपए नहीं मिलेंगे तो भाजपा के खिलाफ प्रचार की चेतावनी

bharatpur news : did not get deposit rupees in Pulse Company then Warns of campaign against BJP - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। पल्स कंपनी से रुपए नहीं मिलने से नाराज कंपनी के निवेशकों ने किसान नेता नेमसिंह फौजदार के नेतृत्व में रैली निकालकर मिनी सचिवालय पर धरना दिया। इस बीच उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। वहां प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाराजा विश्वेन्द्र सिंह ने निवेशकों को अपना समर्थन देकर सरकार से निवेशकों की राशि शीघ्र ही वापस दिलवाने की मांग की है।

विरोध प्रदर्शन कर रहे हजारों निवेशकों के नेता नेम सिंह फौजदार ने चेतावनी दी है कि उनका धरना सीएम की होने वाली सभा 26 जनवरी तक रहेगा। वहां वे विरोध दर्ज कराकर ज्ञापन देंगे। इस धरने में राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश के निवेशक भी भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही आर्गेनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर कल से और भीड़ जुटाने का एलान करते हुए कहा है कि वे लोग आगामी लोक सभा उपचुनाव में अलवर जाकर भाजपा कैंडिडेट के खिलाफ प्रचार करेंगे।

आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज सिंह ने बताया कि पल्स कंपनी में लाखों लोगों ने निवेश किया था। करीब 5.85 करोड़ निवेशकों के 50,000 लाख रुपए कंपनी में फंसे हुए हैं, जिनका इंतजार वे दो वर्षों से कर रहे हैं। लोगों ने पीएसीएल कंपनी में करोड़ों रुपए बीमा के रूप में जमा कराए थे, लेकिन कंपनी बंद होने के बाद उनकी राशि वापस नहीं मिली। इसके लिए फरवरी 2016 में सुप्रीम कोर्ट ने आदेश जारी कर पल्स कंपनी की दो लाख करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर दी थी और ग्राहकों के भुगतान महज छह महीनों में करने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो सका है। इस मौके पर रामदेव गौतम, तुलाराम, हरवीर सिंह, ललित पारासर, मोहन प्रजापत, प्रमोद शर्मा, मोहन सिंह सैनी, हरगोविंद मिश्रा, नरेंद्र बंसल, जयवीर सिंह, राजाराम सिनसिनी, लाखन हिंगोली, कुष्मेन्द्र वकील, ओमप्रकाश मीणा, एससी जैना, प्रवीण शर्मा, वीरेंदर सिंह, सीता शर्मा आदि ने धरने को सम्बोधित किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-bharatpur news : did not get deposit rupees in Pulse Company then Warns of campaign against BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur news, deposit rupees in pulse company, pulse company bharatpur, campaign against bjp in rajasthan, farmer leader nem singh faujdar, rally in bharatpur, mini secretariat bharatpur, state congress vice president maharaja vishwendra singh, bharatpur hindi news, latest news, rajasthan hindi news, भरतपुर समाचार, राजस्थान समाचार, पल्स कंपनी भरतपुर, किसान नेता नेमसिंह फौजदार, भरतपुर में रैली, मिनी सचिवालय भरतपुर, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महाराजा विश्वेन्द्र सिंह, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved