• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भरतपुर: जिला प्रभारी मंत्री सर्राफ ने किया जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन

भरतपुर। राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर जिला प्रभारी एवं चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने शनिवार को यहां जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके सर्राफ ने कहा कि सरकार के 4 साल जन कल्याणकारी योजनाओं को कागज से हकीकत में बदलने के साथ बेमिसाल रहे हैं, जिसमें अपने वादों को पूरा कर सरकार ने सुराज स्थापित किया है।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कार्यों को कैमरे की नजर से खासतौर पर प्रस्तुत करने पर हर्ष जताते हुए विकास प्रदर्शनी को अधिसंख्यक लोगों द्वारा देखना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। विकास प्रदर्शनी में भरतपुर जिले की विकास यात्रा को भी विशेष स्थान दिया गया है। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने मेला स्थल पर अन्य विभागों के द्वारा सुसज्जित स्टाॅल का अवलोकन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं के लिए यह तीन दिवसीय मेला किसी स्वर्णिम अवसर की भांति है जिसका लाभ उठाया जाना चाहिये। इसके पश्चात मंच पर स्वागत सत्कार के बाद उन्होंने जिला विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

जिला विकास पुस्तिका में भरतपुर जिले की प्रत्येक विभाग की उपलब्धियों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के विस्तृत एवं अद्यतन विवरण से सभी अतिथिगण प्रसन्न दिखाई दिये। इसके पश्चात उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चैक एवं सहायता राशि प्रदान की, साथ ही उन्होंने समारोह में जिले के 5 करोड़ 10 लाख 79 हजार रूपये की लागत से नवनिर्मित 6 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में की गयी 686 घोषणाओं में से 4 वर्ष के कार्यकाल में 580 घोषणाओंको पूरा कर दिया है शेष घोषणााओं को भी आगामी वर्ष में पूरा कर दियाजायेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 4 वर्ष के दौरान आमजन के कल्याण की अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं आरम्भ कर लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने का प्रयास किया है। इसके लिए उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं में मुख्यमंत्री जलस्वावलंबन अभियान, भामाशाह योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार, अन्नपूर्णा रसोई योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं में कैसे विकास की गति तेजी से बढ़ी को अपने उद्बोधन में स्थान दिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bharatpur District Incharge Minister KaliCharan Sarraf has inaugurated District Level Development Exhibition
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bharatpur district incharge minister, kalicharan sarraf, district level development exhibition in bharatpur, bharatpur news, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved