• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

भरतपुर संभाग में 26 अक्टूबर से सेना भर्ती होगी

Army recruitment in Bharatpur division from October 26 - Bharatpur News in Hindi

भरतपुर। संभाग मुख्यालय पर सेना भर्ती रैली का आयोजन 26 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक स्थानीय लोहागढ स्टेडियम में किया जायेगा इसकी व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर डाॅ. एनके गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये डाॅ0 गुप्ता ने सेना भर्ती से संबंधित समस्त विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी समन्वय से कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि आवंटित कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा सेना भर्ती रैली के संबंध में पूर्ण सहयोग किया जायेगा साथ ही उन्होंने सेना अधिकारियों से कहा कि वे सेना भर्ती से संबंधित विभागों के नोडल अधिकारियों से संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि सेना भर्ती रैली अवधि
में जिला प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा। बैठक में सेना भर्ती कार्यालय अलवर के सेना भर्ती निदेशक कर्नल मोहनेश सिंह ने सेना भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सेना भर्ती के लिये आॅनलाईन पंजीयन का कार्य 12 अगस्त से 10 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अभी तक 45 हजार 450 युवाओं ने आॅनलाईन पंजीयन कराया है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को भर्ती के प्रथम दिन 7 हजार 53 अभ्यर्थियांे की स्क्रीनिंग की जायेगी जिसमें तहसील भरतपुर के 4 हजार 624 एवं नगर के 2 हजार 449, 27 अक्टूबर, दूसरे दिन 7 हजार 537 अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनमें कुम्हेर के 3 हजार 595, बयाना के 3
हजार 257 एवं पहाडी के 685 अभ्यर्थी होंगे। 28 अक्टूबर, तीसरे दिन 8 हजार 46 अभ्यर्थी होंगे जिनमें कामां के 1 हजार 481, डीग के तीन हजार 724 एवं नदबई के 2 हजार 841 अभ्यर्थी होंगे। 29 अक्टूबर चैथे दिन 7 हजार 505 अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनमें तहसील वेैर के 2 हजार 722, रूपवास के 2 हजार 817 एवं करौली जिले की तहसील टोडाभीम के 1 हजार 966, 30 अक्टूबर, पांचवें दिन 7 हजार 647 अभ्यर्थी भाग लेंगे जिनमें जिला एवं तहसील करौली से 2 हजार 190, नादौती से 1 हजार 357, हिण्डौन से 3 हजार 432, मण्डरायल से 195 एवं सपोटरा से 473 तथा भर्ती रैली के अंतिम दिन 31 अक्टूबर को जिला धौलपुर की तहसील बसेडी से 1 हजार 736, वाडी से 1 हजार 554, सैपउ से 1
हजार 110, धौलपुर से 1 हजार 791 एवं राजाखेडा से 1 हजार 475 अभ्यर्थी भाग लेंगे। 15 अक्टूबर से अभ्यर्थियों की आॅनलाईन प्रवेश पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली भर्ती प्रक्रिया के तहत भरतपुर, करौली एवं धौलपुर जिले के युवा
भाग ले सकेंगे । उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रातः 3 बजे से भर्ती स्थल पर प्रवेश दिया जायेगा जो लगभग 5 बजे तक चलेगा इसके पश्चात उनके दस्तावेजों की जाॅच, दौड , स्वास्थ्य की जाॅच की जायेगी इसके पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को आगामी कार्यवाही के लिये रखा जायेगा।


उन्होंने बताया कि इसके लिये जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि भर्ती स्थल एवं शहर के अन्य स्थलों की निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायेंगे जिससे भर्ती के दौरान होने वाली गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे भर्ती के लिये किसी भी अवांच्छित व्यक्ति के किसी प्रकार के प्रलोभन
में न आयें क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण होगी। बैठक में यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस अधीक्षक, पेयजल, चल शौचालय, सफाई व्यवस्था, शामियाना, लाउडस्पीकर, फायर बिग्रेड एवं जेसीवी के लिये नगर निगम, विधुत व्यवस्था
के लिये जेवीवीएनएल एवं भरतपुर विधुत सर्विस लिमिटेड , निर्माण कार्यों के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग तथा एम्बूलेंस एवं अन्य चिकित्सकीय सेवाओं के लिये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Army recruitment in Bharatpur division from October 26
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, bharatpur news, army recruitment in bharatpur division from october 26 army recruitment in bharatpur division from october 26, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, bharatpur news, bharatpur news in hindi, real time bharatpur city news, real time news, bharatpur news khas khabar, bharatpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved