भरतपुर। भरतपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव ने कुख्यात अपराधियों पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। श्रीवास्वत ने बताया कि कुख्यात अपराधी अनिल पुत्र नन्द किशोर जाति प्रजापत निवासी मूलथान थाना नगीना जिला नूहॅ हरियाणा, मोनू राणा उर्फ नरेन्द्र पुत्र जय भगवान जाति राजपूत निवासी पालुबास थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी हरियाणा, गोगी उर्फ मोनू पुत्र रामफल जाति कुम्हार निवासी बालाजी कॉलोनी भिवानी हरियाणा, कालू उर्फ कृष्ण पुत्र जगदीश जाति जाट निवासी बाबा लदाना थाना सदर कैथल हरियाणा, विकास आर्य पुत्र प्रताप सिंह जाति ब्राह्यण निवासी सफीदन रोड शिव कॉलोनी जीन्द हरियाणा, किशोर पुत्र प्रदीप जाति सैन निवासी घरौंदा थाना घरौंदा जिला करनाल हरियाणा, शाशीकान्त पुत्र ज्ञानीराम जाति ब्राह्यण निवासी मूनक थाना मूनक जिला करनाल हरियाणा एवं श्रीकान्त पुत्र बालकिशन जाति ब्राह्यण निवासी मरोडा थाना नगीना जिला नूहॅ हरियाणा की भरतपुर पुलिस को दर्ज मुकदमों में तलाश है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस को इनकी सूचना देने वाले को 10-10 हजार रूपए इनाम दिया जाएगा एवं पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में पूर्व में घोषित इनाम राशि को निरस्त कर दिया गया है।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
नितिन गडकरी को धमकी भरे कॉल, महाराष्ट्र पुलिस ने कर्नाटक जेल का निरीक्षण किया
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope