• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक्स-रे मशीन आमजन के लिए होगी लाभदायी साबित- मेवाराम जैन

X-ray machine will be beneficial for the common man -MLA Mewaram Jain - Barmer News in Hindi

बाड़मेर। सोनाणी बोहरा परिवार द्वारा सोमवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर को नवनिर्मित शिशु वार्ड में एक कम्प्यूटराईज्ड एक्स-रे मशीन के साथ-साथ आपरेशन थियेटर के समस्त आवश्यक उपकरण भेंट किये गये।

सोमवार को शिशु वार्ड के नवनिर्मित भवन में बाड़मेर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा की अध्यक्षता, बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा के अति विशिष्ट आतिथ्य, कार्यवाहक सीएमएचओ डाॅ पी.सी. दिप्पेन, पीएमओ बी.एल. मंसुरिया एवं सोनाणी बोहरा परिवार के केवलचन्द बोहरा व समाज रत्न भीमराज बोहरा की उपस्थिति में नवीन एक्स-रे मशीन व आपरेशन उपकरणों का अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां अतिथियों ने एक्स-रे मशीन व आॅपरेशन कक्ष का फीता खोलकर कर आमजन के लिए सुविधाओं को प्रारम्भ किया । उपकरणों के लोकार्पण के बाद बाड़मेर विधायक सहित अतिथियों ने एक्स-रे मशीन एवं आॅपरेशन उपकरणों का अवलोकन किया ।

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम ने सोनाणी बोहरा परिवार के सेवा-कार्याें की अनुमोदना करते हुए कहा कि सोनाणी बोहरा परिवार द्वारा भेंट एक्स-रे मशीन एवं आॅपरेशन उपकरणों से बाड़मेर की जनता के लिए लाभदायी सिद्ध होगी और समय पर सुविधाएं मिल सकेगी । उन्होंने राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में एक्स-रे मशीन एवं आॅपरेशन उपकरण भेंट करने पर सोनाणी परिवार का धन्यवाद करते हुए सेवा के कार्याें में तत्पर रहने की बात कही।

नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा ने कहा कि बोहरा परिवार का यह सेवा-कार्य हमेशा स्मरणीय रहेगा । बाड़मेर जैन श्री संघ के अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा ने निःस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा को अनुमोदनीय बताते हुए सोनाणी परिवार की अनुमोदना की । पीएमओ बी.एल. मंसुरिया ने सोनाणी बोहरा परिवार का आभार व धन्यवाद जताते हुए कहा कि इसे यहां आने वाले मरीजों को सीधा लाभ पहुचेगा तथा कम्प्यूटराईज्ड़ मशीनों के सहारे मरीजों को आधुनिकतम सुविधाओं का लाभ मिलेगा । मानव सेवा संस्थान जौधपुर के अध्यक्ष रमेश छाजेड़ ने सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश बोहरा अमन ने किया ।

इस दौरान केवलचन्द बोहरा, भीमराज बोहरा, शंकरलाल पड़ाईयां, पत्रकार लूणकरण सिंघवीं, रमेश सर्राफ, हंसराज कोटड़िया, मांगीलाल वड़ेरा, बाबुलाल गांधी, बाबुलाल श्रीश्रीमाल, चम्पालाल गोलेच्छा, अनिल बोहरा, पारसमल बोहरा, मुकेश बोहरा सहित जैन समाज के गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थान समितियों के पदाधिकारी, राजकीय चिकित्सालय स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-X-ray machine will be beneficial for the common man -MLA Mewaram Jain
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: x-ray machine gift for hospital, beneficial for the common man - mevaram jain, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved