• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

खान महाघूसकांड से सबसे बड़ा तेल चोरी कांड, सरकार में मचा हड़कंप

जयपुर/जैसलमेर। राजस्थान में खान महाघूसकांड से सबसे बड़ा कांड उजागर हुआ है, यह है तेल चोरी का। पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी तेल चोरी का खुलासा करते हुए गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह पानी के टैंकरों के जरिए कच्चे तेल की स्मगलिंग कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गिरोह अब तक कथित तौर पर 5 करोड लीटर कच्चे तेल की चोरी को अंजाम दे चुका है। यह चोरी राजस्थान के बाडमेर स्थित केयर्न इंडिया तेल क्षेत्र से की गई है। यह गिरोह पिछले 4-5 सालों से तेल चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन अब इसका खुलासा होते ही राज्य सरकार में हड़कंप मच गया है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग की तरफ से इस मामले की जांच के लिए संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी की कमेटी का गठन किया जा रहा है। जो इस सबसे बड़ी तेल चोरी कांड की जांच करेगी।
बताया जा रहा है कि अब तक करीब 45-50 करोड रुपए का तेल चुराया जा चुका है। पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश करने के साथ ही जालोर में 3 अवैध फैक्ट्रियों की भी पहचान की है जहां पर चुराया गया तेल भेजा जाता था। यहां से यह तेल गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली को ट्रांसपोर्ट किया जाता था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि इस रैकेट को करीब 100 से ज्यादा लोग चला रहे थे, इनमें कंपनियों के कर्मचारी भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह गिरोह हर साल करीब 1 करोड रुपए कीमत का तेल चुरा रहा था। पुलिस ने तेल की स्मगलिंग में इस्तेमाल किए जा रहे करीब 33 टैंकर्स को जब्त किया है।
ऐसे हुआ खुलासा:
यह तेल चोरी काफी समय से हो रही थी। जब कंपनी को गडबडी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जांच के दौरान तेल चोरी के रैकेट का पता चला। पुलिस का कहना है कि तेल-अन्वेषण के दौरान डंपिंग साइट पर निकले सह-उत्पाद पानी को ले जाने के लिए कुछ ड्राइवरों को अधिकृत किया जाता है लेकिन ड्राइवर्स टैंकरों में पानी के बजाए तेल भरकर ले जा रहे थे। पानी के टैंकर्स में तेल ले जाने के दौरान वे जीपीएस को बंद कर देते थे, जिससे कि उन्हें ट्रैक ना किया जा सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-50mn litres crude stolen from Rajasthan oil field, racket busted
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: oil smuggling, cairn india oilfield, crude oil stolen from rajasthan oil field, 50mn litres crude stolen, crude oil theft racket busted, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, barmer news, barmer news in hindi, real time barmer city news, real time news, barmer news khas khabar, barmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved