• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पार्वती नहर से रजवाया टेल में पर्याप्त पानी छोड़ा जाए : मीणा

Sufficient water should be released from the Parvati canal in Rajvaya Tel : Meena - Baran News in Hindi

बारां। पार्वती नहर से रजवाया टेल क्षेत्र में पर्याप्त पानी छोडऩे की मांग को लेकर बुधवार को घीसरी, फतेहपुर, जालेड़ा आदि गांवों से आए किसानों ने जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसई को ज्ञापन सौंपा।

किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में किसानों ने बताया कि पार्वती नहर रजवाया टेल से जुड़े सभी गांवों की खरीफ की फसल में पानी की अति आवश्यकता है। धान, सोयाबीन, उड़द व मक्का की फसलें वर्षा न होने व समय पर पानी नहीं मिलने के कारण मुरझाने लगी हैं। पार्वती रजवाया टेल में पर्याप्त पानी नहीं छोडऩे के कारण सिंचाई नहीं हो पा रही है। यदि 2-4 दिन की देरी होती है तो फसलों का बहुत बड़ा भाग नष्ट हो जाएगा। पार्वती नहर के सिंचित क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत सोयाबीन की फसल बोई हुई है। इस नहर से सिंचित होने वाले घीसरी, जालेड़ा, फतेहपुर, कल्याणपुरा क्षेत्र में भूजल स्तर नीचे चले जाने के कारण अब सिंचाई के लिए कोई विकल्प नहीं बचा है। क्षेत्र में करीब एक माह से बिजली भी नहीं आ रही है। किसान अपनी फसलों को पानी पिलाने में असमर्थ हैं। पिछले दिनों अच्छी वर्षा के कारण इस वर्ष भी धान की फसल से ही किसानों को आशा है। यदि धान की फसल पानी की कमी के कारण खराब होती है, तो किसानों को भारी आर्थिक एवं मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ेगी। ज्ञापन में शीघ्र नहर में पर्याप्त पानी छुड़वाने की मांग है।

विभागीय प्रबंधन की कमी से मुरझा रहीं धान व फसलें

जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने कहा कि विडंबना है कि यह नहर पार्वती नदी के सहारे-सहारे बहती है। इन दिनों नदी में पानी की आवक भी पर्याप्त है। बावजूद इसके विभागीय प्रबंधन की कमी से किसानों की सूख रही फसलों के लिए पानी नहीं पहुंचना दुर्भाग्यपूर्ण है। मीणा ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र विभाग ने किसानों की फसलों को पानी नहीं पहुंचाया तो आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मुस्तकीम, अनवर, हंसराज, सोनू, बन्नू, पवन, विनोद, गिर्राज, साहिब हुसैन, सद्दाम, शाबिद, राजकुमार, महावीर, अशोक आदि किसान शामिल थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sufficient water should be released from the Parvati canal in Rajvaya Tel : Meena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sufficient water should be released from the parvati canal in rajvaya tel, demonstration of farmers, submitted memorandum to se, farmer of baran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved