• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने शेरगढ़ में सुनी ‘जनता के मन की बात’

अटरू (बारां)। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं राजस्थान सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता व सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री मदन दिलावर ‘‘जनता के मन की बात’’ सुनने बारां जिले के ऐतिहासिक एवं पर्यटक स्थल ग्राम शेरगढ़, तह-अटरू में प्रातः 6 बजे ही पहुंच गये। कई नेताओं का तो लोगों को इंतजार करना पड़ता है, परन्तु दिलावर जनता के मन की बात जानने के लिए अलसुबह ही पहुंच कर लोगों को जगाया।

दिलावर के आते ही ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारा गांव शेरगढ़ प्राचीन कस्बा है और हमारी जानकारी के अनुसार हाड़ौती क्षेत्र में सबसे बड़ा किला भी शेरगढ़ का किला है। यदा-कदा यहां के किले व सांस्कृतिक विरासत को निहारने के लिए देश विदेश से पर्यटक आते हैं। परन्तु पर्यटन के नक्शे पर जिस प्रकार से प्रचार-प्रसार व जो सुविधाएं होनी चाहिए वह नहीं है। जिसके कारण यहां कम संख्या में ही पर्यटक आते पाते हैं, जिसका हमें मलाल रहता है।

दिलावर सर्वप्रथम पुरातत्व विभाग के मंदिर के पुजारी चन्द्र प्रकाश गौतम के निवास पर गये, जहां पर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 8 बजे विभिन्न चुनावों में प्रत्याशी रहे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक प्रारंभ की। जैसे ही बैठक प्रारंभ की लोगों का आना शुरू हो गया, क्या बच्चे, क्या जवान, क्या बुजुर्ग सब लोग दौड़-दौड़ कर लोगों को आवाज लगा रहे थे की ‘‘दिलावर जी आ गये हैं ‘‘जनता के मन की बात’’ सुनने सब जल्दी से आ जाओ।’’ लगभग 15 मिनट में लगभग 50 व्यक्ति जो पूर्व में चुनावों में प्रत्याशी रहे, इकट्ठे हो गये। बैठक में दिलावर का धन्नालाल गुर्जर, बाबु भाई पठान, अहमद अंसारी सहित कई प्रबुद्ध लोगों ने स्वागत किया और बारी-बारी से अपनी बात कहना प्रारंभ किया। सबसे पहले उन्होंने बेरोजगारी के बारे में बताया और कहा कि हम लोग खेती पर निर्भर रहते है, अन्य ओर कोई आय का साधन नहीं है और हम लोग केवल मजदूरी पर निर्भर है। वह भी हमें नहीं मिलती।

धन्नलाल ने कहा कि नरेगा का काम वर्ष भर में हमारे यहां 50 दिन से ज्यादा नहीं चलता। जबकि हमारे गांव में सहरिया परिवारों की संख्या भी कम नहीं है। यहां तो 200 दिन रोजगार देने की सरकार की योजना है परन्तु यह तो सिर्फ कागजों में ही दिखाई पड़ती है। दिलावर ने सब की बात तन्मयता से सुनने के बाद कहा कि आप के साथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आपके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं आपके लिए ला रही है। जिसका लाभ आप को लेना चाहिए। इतने में ही एक कार्यकर्ता बोला कि दिलावर जी पेंशन का जो पैसा मिलता है या नरेगा की जो पेंशन आती है उसे निकलवाने की हमें रिश्वत देनी पड़ती है। तब दिलावर ने जोर देकर पूछा कि कौन रिश्वत लेता है तो सभी ने एक मत होकर बोला कि बैंक में प्रतिनिधि नियुक्त कर रखा है, जिसे बीसी भी कहते है, जिसको बैंक कमीशन देती है। वह हमसे प्रति निकासी पर 20 रूपये लेता है। दिलावर ने बैंक मैनेजर से बात की तो मैनेजर ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rajasthans Former minister Madan Dilawar heard in Shergarh talk of public mind
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthans former minister madan dilawar heard in shergarh talk of public mind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved