• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

Kisan Congress memorandum handed over performing on collectorate - Baran News in Hindi

बारां। किसान कांग्रेस ने किसानों की कर्ज माफी व फसलों के उचित दाम दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। सभी कार्यकर्ता सुबह चारमूर्ति चौराहा पर एकत्रित हुए।

रैली के रूप में दुपहिया वाहनों से मिनी सचिवालय पहुंचे। इस दौरान गेट के बाहर धरना दिया। जिसे संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रमेश मीणा ने कहा कि पिछले चार सालों से किसान को प्राकृतिक आपदा से जूझना पड़ रहा है। उन्हें न तो फसलों का उचित दाम मिल रहा है और न ही पर्याप्त उपज मिल रही है। जिसके कारण किसान कर्ज के बोझ तले दबा हुआ है। ऐसे में किसान आत्महत्या करने लगे हैं। जिले में अब तक 15 किसान कर्ज से दुखी होकर मौत को गले लगा चुके हैं। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंगी। धरने को बारां प्रधान अजीत सिंह माथनी, किसान कांग्रेस प्रदेष उपाध्यक्ष तंवरसिंह, युवा कांग्रेस लोकसभाध्यक्ष धर्मराज मेहराव व सेवादल के जिला संगठक अशरफ देशवाली ने कहा कि सरकार द्वारा जिले के किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।

धरने को प्रदेष सचिव शिवराज मीणा, जिला उपाघ्यक्ष प्रभूलाल मीणा, जगदीश ढोटी, जिला प्रवक्ता जोधराज नागर, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, छात्र नेता शरद शर्मा, सुल्तान मंसूरी, हरिबल्लभ , सूरजमल लेवा, विक्रम सिंह रहलाई, सेवादल के प्रदेष सचिव जगदीश पांचाल, पार्शद नियाज, ब्लाॅक अध्यक्ष बृजमोहन मेघवाल, मजदूर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नंदलाल मीणा आदि ने भी संबोधित किया। इसके बाद सभी ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं जिला कलक्टर के गेट पर पहुंचने पर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

प्रदर्शन में धनराज बैरवा, मोहनलाल बैरवा, मुकेश मीणा, सिकंदर सिंह, विजेंद्र सिंह, भोलाराम मीणा, चैथमल सुमन, घनष्याम मेघवाल, महेंद्र योगी, लोकेष मीणा, जमनाषंकर, राजेश मीणा, रामकुंवार, जगमोहन सहित बड़ी संख्या में किसान व कार्यकर्ता शामिल थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Kisan Congress memorandum handed over performing on collectorate
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, baran, kisan, congress, memorandum, handed, over performing, collectorate, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved