• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिव्यांगों का सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास जारी- कलेक्टर सिंह

Govt. efforts for the all-round development of disabled persons says Baran collector Singh - Baran News in Hindi

बारां। औंस संस्था एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बारां के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन इकाई, बारां द्वारा विश्व विकलांग दिवस विमंदित गृह विनायक नगर, बारां में मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृति कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर एस.पी. सिंह ने कहा कि दिव्यांगों के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा बारां जिले में सभी दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय शिविरों के माध्यम से दिव्यांगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेषक रामराज मीना ने विभाग द्वारा लगाये जा रहे दिव्यांग शिविरों एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला जिला संगठन इकाई, बारां की जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेष अध्यक्ष आफाक अहमद खान ने कहा कि दिव्यांगों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम उत्साहवर्धक होते हैं।

औंस संस्था के सचिव संदीप जैन ने बताया कि संस्था द्वारा मानसिक विमंदित गृह में समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों को सामाजिक रूप से प्रोत्साहन मिले। गृह की कार्यक्रम प्रभारी निषा नामा ने बताया कि बच्चों द्वारा गुब्बारा फोड़, चम्मच दौड़, एथलेटिक्स, व्यावसायिक वस्तुयें, पेंटिंग की गई।

जिलाध्यक्ष नीतू गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर संगठन द्वारा बच्चों को टी-षर्ट व ऊनी कैप व मौजे वितरित किये गये। बच्चों को अल्पाहार सुनीता गर्ग, राधा मित्तल व मधु गोयनका द्वारा करवाया गया। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार पिंकी गोयनका व मन्जू-आनन्द गर्ग द्वारा दिये गये।

कार्यक्रम में क्लब की सदस्यायें मन्जू गोयल, रजनी गर्ग, नेहा गुप्ता, दीप्ति अग्रवाल, मनीषा गर्ग, बबली अग्रवाल, ममता गोयल, डोली बंसल, तारा मंगल, सुनीला अग्रवाल, उमा गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थीं। सभी सदस्याें ने बच्चों को उपहार भी दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Govt. efforts for the all-round development of disabled persons says Baran collector Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran district collector, sp singh, दिव्यांग, divyanag, disabled persons, efforts for all-round development, disabled baran collector, ounce institution, social justice and empowerment department, rajasthan, all bharatiya agarwal female district organization unit, \r\nworld disability day, vinayak nagar baran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved