• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डोलमेला व बकरीद एक ही दिन, सौहार्द्र से मनेगी

Dulmeela and Bakridad on the same day - Baran News in Hindi

बारां। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में डोल मेला व ईदुल जुहा पर्व शांति, सोहार्द्ध व सहयोग से मनाया जाएगा। डॉ. सिंह मंगलवार को मिनी सचिवालय सभागार में डोल मेला पर्व एवं ईदुल जुहा पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष डोल मेला एवं ईदुल जुहा एक दिवस पर होने का संयोग है जिसे सच्चे मन व अन्तःकरण से मनाते हुए सहयोग, समन्वय एवं भाईचारे की मिसाल कायम की जाएगी। इस मौके पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विधायक ललित मीणा, रामपाल मेघवाल, उपजिला प्रमुख राजकुमार नागर एवं पुलिस अधीक्षक डी.डी. सिंह भी मौजूद थे। शांति समिति की बैठक में डोल मेला पर्व के व्यवस्थित आयोजन के संबंध में सुझाव लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में व्यापार महासंघ द्वारा डोल मेला पर्व के अवसर पर सीसी टीवी कैमरे लगाने व प्रकाश व्यवस्था की बात कहते हुए शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम, कचरा निस्तारण एवं यातायात की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की गई। इसके अलावा डोल मेला स्थल पर अस्थायी शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्था करने, अतिक्रमण हटाने, शहर में विभिन्न मार्गों पर लाईट्स लगाकर रोशनी की व्यवस्था करने, मांगरोल बाईपास रोड दुरूस्त करने, सड़कों की मरम्मत व पेचवर्क करने, आसपास के क्षेत्रों में रोडवेज की अतिरिक्त बसे चलाने, मेला अवधि के दौरान शहर में बिजली व पानी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने आदि के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।बैठक में विधायक ललित मीणा ने कहा कि डोल मेला पर्व के दौरान मांगरोल बाईपास रोड पर यातायात हेतु सड़क को दुरूस्त किया जाना चाहिए एवं नगर परिषद द्वारा शहर में रोड लाईट्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। विधायक रामपाल मेघवाल ने कहा कि डोल मेले के दौरान सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हुए मेला स्थल व अन्य स्थानों पर कचरा कंटेनर रखते हुए कचरे का प्रतिदिन निस्तारण किया जाना चाहिए। पुलिस अधीक्षक डी.डी. ने कहा कि डोल मेला पर्व प्रदेश का महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है। इसी दिन ईदुल जुहा भी है जिसे सौहार्द्ध से मनाया जाएगा। इस दिन शरारती तत्वों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से 1200 पुलिस कर्मियों की मांग की गई है जिनकों शहर में हर गली व चौराहे पर तैनात करते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इस अवसर पर एएसपी मनोज चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर वासुदेव मालावत, एसीईओ अशोक पुरसवानी, शांति समिति की सदस्य, व्यापार महासंघ के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dulmeela and Bakridad on the same day
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan, news, baran, dulmeela, bakridad, same, day, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved