• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जीएसटी के खिलाफ 30 को बारां बंद, 32 व्यापार संगठनों का समर्थन

Baran closed against GST on June 30 decision in the meeting of 32 trade organizations - Baran News in Hindi

बारां। बारां व्यापार महासंघ के तत्वाधान में गत रात्रि को भूरालाल जी की धर्मशाला में बारां शहर के 32 व्यापार संगठनों की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय उद्योग एवं व्यापार महासंघ के आव्हान पर 30 जून को बारां शहर सहित जिले के सभी कस्बाई व्यापारी अपने कारोबार बंद रखकर जीएसटी में व्याप्त खामियों के खिलाफ मुखर होकर आंदोलन करेंगे।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल, संरक्षक देवकीनंदन बंसल, आबिद भाई बोहरा, देवकीनंदन विजय की मौजूदगी में सभी व्यापारिक संस्थानों सहित ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, पेट्रोलियम व्यापार संघ, बारां टेक्स बार एसोसिएशन ने भी आंदोलन को समर्थन देते हुए बंद में अपनी भागीदारी पर अपनी सहमति व्यक्त की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 जून को सभी व्यापार संघों के पदाधिकारी शहर के संस्था धर्मादा चैराहे पर एकत्र होकर प्रमुख बाजारों में व्यापारियों से बंद की अपील करेंगे। इस दौरान महासंघ की ओर से जिला प्रशासन को जीएसटी में व्याप्त आपत्तियों को लेकर भी ज्ञापन देने का निर्णय लिया।

बैठक में खाद्य किराना व्यापार संघ, लघु उद्योग भारती, कपडा व्यापार संघ, रेडिमेड कपडा व्यापार संघ, मशीनरी, आॅटो मोबाइल, सर्राफा, धानमंडी व्यापार संघ, खाद एवं कीटनाशक व्यापार संघ, बर्तन व्यवसायी, कृषि यंत्र निर्माता संघ, इंद्रा मार्केट व्यापार संघ, मेन मार्केट व्यापार संघ, इलेक्ट्रोनिक व्यापार, होटल व्यवसायी, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन, रूई व्यापार संघ, बिल्डिंग मेटेरियल एसोसिएशन, संवेदक संघ, प्रोपर्टी डीलर, फोटो कापी यूनियन, खल चूरी व्यापार संघ, मावा व्यापार संघ सहित 32 व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बैठक मेें भाग लेकर एक मत से बंद का समर्थन करते हुए अपने-अपने कारोबार पूर्ण बंद रखने का संकल्प व्यक्त किया।

व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने अपने संबोधन में व्यापारियो को एकजुटता के साथ आंदोलन में शरीक होने तथा जीएसटी के नियमों को काला कानून बताते हुए देश में इंस्फेक्टरीराज की स्थापना व्यक्त करते हुए जीएसटी के कारण व्यापारियों को होने वाले परेशानियों की जानकारी दी।

बैठक में लोहा व्यापार संघ अध्यक्ष आबिद भाई बोहरा, धानमंडी व्यापार संघ अध्यक्ष देवकीनंदन बंसल, व्यवसायी विमल बंसल, बर्तन व्यवसायी महेन्द्र गोयल, कपडा संघ अध्यक्ष सुरेश गोयल, लघु उद्योग भारती जिलाध्यक्ष पवन गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

जिला बंद को लेकर किया व्यापारियों से सम्पर्क- जिले भर में 30 जून को सम्पूर्ण कारोबार बंद रखने के लिए व्यापार महासंघ अध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल ने आज अंता, मांगरोल, सीसवाली, शाहबाद, केलवाडा, अटरू व कवाई के व्यापारिक पदाधिकारियों से चर्चा कर जीएसटी के खिलाफ होने वाले भारत बंद को सफल बनाने का आग्रह किया है। सभी व्यापारिक पदाधिकारियों ने जीएसटी के खिलाफ व्याप्त वातावरण का हवाला देते हुए बताया कि 30 जून को होने वाले भारत बंद को देखते हुए ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्र के कारोबार भी पूरी तरह बंद रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Baran closed against GST on June 30 decision in the meeting of 32 trade organizations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran closed on june 30, protest against gst on june 30, decision in the 32 trade organizations meeting, baran news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved