• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जहां भी पेयजल संकट, वहां टैंकरों से पहुंचाएंगे- पीएचईडी मंत्री गोयल

Pure drinking water will bring Through to tankers there drinking water crisis areas said PHED Minister Surendra Goyal - Alwar News in Hindi

अलवर/जयपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि सरकार आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कही भी पेयजल की समस्या होगी वहां टैंकरों और परिवहन के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

गोयल ने शून्यकाल के दौरान इस संबंध में उठाए मुद्दे पर हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र बानसूर में वर्ष 2011 की जनगणना अनुसार 176 आबाद ग्राम है, जो सभी विभिन्न पेयजल योजनाओं से लाभान्वित है। उन्होंने कहा कि इसमें 107 ग्राम हैंडपंप योेजना, 40 ग्राम पंप एवं टेक योजना, 24 ग्राम पाइप्ड योजना व 5 ग्राम पनघट योजना (टी.एस.एस.) से लाभान्वित है। उक्त योजनाओं में से विभागीय पेयजल योजनाएं जनता जल योजना पैटर्न पर ग्राम पंचायत द्वारा संचालित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 993 हैंडपंप चालू हालत में है।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र बानसूर के पांच ग्रामों बासना, होलाबास, खरखड़ा, चैनपुरा एवं बास करनाबट को हैंडपंप से पम्प एवं टैंक बनाने का कार्य राशि रुपए 190.99 लाख के प्रगति पर है। इनमें कुल 10 नलकूप एवं करीब 15 किलोमीटर पाइप लाइन एवं 15 भू-तल जलाशय है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार नौ ग्राम रामपुर, गुढा भाकर, देवसन, ज्ञानपुरा, हाजीपुर, बिलाली, अजबपुरा, जोधपुरा व दड़ी में राशि रुपए 164.84 लाख के कार्य प्रगति पर है, जिन्हें मई-2018 तक पूर्ण किया जाना लक्षित है।

उन्होंने कहा कि इनके अलावा ग्राम विजयपुरा, लीला-मांढण में 7.42 लाख रुपये की एवं तौलाबास में 3.16 लाख की एवं ग्राम नारायणपुर मे 14.82 लाख रुपये की स्वीकृत पाइप लाइन का कार्य प्रगति पर है। विधानसभा क्षेत्र में अधिकतम 100 नए हैंडपंपों का निमार्ण कार्य भी इस वर्ष करवाए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि असफल नलकूपों के विरुद्ध नए नलकूपों का कार्य भी कराया जाएगा और आवश्यकतानुसार गांव-ढ़ाणी में पेयजल परिवहन भी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Pure drinking water will bring Through to tankers there drinking water crisis areas said PHED Minister Surendra Goyal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: pure drinking water, tankers, drinking water crisis areas, phed minister, surendra goyal, public health engineering minister, rajasthan assembly, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, alwar news, alwar news in hindi, real time alwar city news, real time news, alwar news khas khabar, alwar news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved