• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अजमेर जिले में चिकित्सा विभाग के रिक्त पद शीघ्र भरे जाएगें - चिकित्सा मंत्री

Vacant posts of Medical Department in Ajmer district will be filled soon - Health Minister - Ajmer News in Hindi

अजमेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि राज्य सरकार आमजन को समस्त चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदो को शीघ्र भरा जाएगा।
सराफ शुक्रवार को अजमेर के अरांई के भामोलाव में 185.00 लाख रुपय से निर्मित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा किशनगढ़ के हरमाड़ा में 400 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अजमेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदो को 15 दिन में भर दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा गत तीन वर्षों में लगभग 6 हजार चिकित्सकों तथा लगभग 30 हजार नर्सिंग स्टाफ को नियुक्ति दी है। शीघ्र ही लगभग एक हजार चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। राज्य सरकार द्वारा नए खोले गए मेडिकल कॉलेज इसी सत्र से आरम्भ हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इस कड़ी में प्रथम चरण के अन्तर्गत राज्य के समस्त ब्लॉकों में एक-एक आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र खोले गए थे। इसी प्रकार द्वितीय चरण में दो-दो आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीब को गणेश मानकर आरम्भ की गई थी। इससे अब तक 16 लाख व्यक्तियों का ईलाज किया जाकर लाभान्वित किया गया। सरकार द्वारा उपचार के लिए लगभग 600 करोड़ रुपय की राशि व्यय की गई है।
हरमाड़ा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खुलने से आसपास के लगभग सवा लाख व्यक्तियों को 24 घंटे चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य केन्द्र मेें समस्त प्रकार की सुविधाएं एक माह में उपलब्ध करायी जाएगी। यहां दो भर्ती वार्ड, एक्सरे, जांच की सुविधाएं उपलब्ध होगी। ग्रामीणों को शहर जैसी चिकित्सा सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने कहा कि गांव का विकास करने के लिए यहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करानी आवश्यक है। गांवों में गौरव पथ ने विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाया है। सरकार द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए फसल खराबे पर मुआवजे के नियमों परिर्वतन कर एक अच्छा कार्य किया है। ग्रामीणजन स्वच्छता से सुदृढ़ स्वास्थ्य की ओर बढ़े है। उन्होंने बताया कि भामोलाव स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण हो जाने से आस-पास के क्षेत्र की लगभग तीस हजार की आबादी को चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाऎं एक ही जगह उपलब्ध होगी। इसी प्रकार हरमाड़ा व इसके आस-पास के क्षेत्र की लगभग एक लाख की आबादी को चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाऎं एक ही जगह उपलब्ध होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में ही डॉक्टर के आवासीय भवनों का भी निर्माण होने से चिकित्सा सम्बन्धी समस्त सुविधाऎं 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
समारोह में प्रो. बी.पी.सारस्वत ने कहा कि हरमाड़ा और भामोलाव का स्वास्थ्य केन्द्र शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों से भी बेजोड़ है। भारत गांव में बसता है। गांव के विकास और कल्याण से ही भारत का विकास होगा। सरकार द्वारा किए गए विकास कार्य अब धरातल पर नजर आने लगे है। सरकार ने जनता से किए गए 80 प्रतिशत वादों को पूरा कर लिया है।
इस अवसर पर रामकुमार भूतड़ा ने कहा कि शानदार स्वास्थ्य केन्द्र गांव की शोभा में बढ़ोतरी करेंगे। इससे ग्रामीणों के आत्म सम्मान में भी वृद्धि होगी। समारोह में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के.सोनी, आरसीएचओ डॉ. रामलाल चौधरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सरपंच, जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Vacant posts of Medical Department in Ajmer district will be filled soon - Health Minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, ajmer news, vacant posts of medical department in ajmer district will be filled soon, says- health minister kalicharan saraf, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved