• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में टॉपर बालिकाएं करेंगी निशुल्क हवाई यात्रा

जयपुर/अजमेर। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि देश में आधी आबादी कही जाने वाली महिलाओं की स्थिति में बड़ा परिवर्तन आया है। वर्तमान में खेल, शिक्षा, विज्ञान और राजनीति सहित कोई ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां बेटियों ने परचम नहीं फहराया हो। आज देश की बेटियां हर क्षेत्र में एक नई शक्ति बनकर उभरी हैं। उनकी यह रफ्तार अब रुकने वाली नहीं है।

मंत्री राज ने मंगलवार को अजमेर में जयपुर रोड पर दो करोड़ की लागत से बने देश के पहले महिला एवं बाल विकास संकुल का लोकार्पण तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी बालिका कौशल विकास शिविर का समापन किया। इस अवसर पर उनके साथ महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, उप महापौर सम्पत सांखला एवं अध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री राज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में देश और प्रदेश एक नई करवट ले रहा है। अब महिला, दलित, पिछड़े और वंचितों को आगे लाने के लिए शानदार काम किया जा रहा है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि देश की बेटियां अब घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। खेल, विज्ञान, ज्ञान, राजनीति हो या कोई अन्य क्षेत्र, हर जगह बेटियों ने जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। उन्होंने अजमेर में बेटियों को दिए गए कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर को एक अनूठी पहल बताते हुए कहा कि इससे बालिकाओं में नया आत्मविश्वास जगेगा। बालिकाएं इस सीखे हुए हुनर को अपना भविष्य संवारने के लिए उपयोग करें।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल ने कहा कि आज अजमेर के लिए एक बड़ा अवसर है। देश के पहले महिला एवं बाल विकास संकुल भवन का अजमेर में लोकार्पण हुआ है। इससे महिलाओं एवं बालकों से संबंधित कामकाज को और गति मिलेगी। इसी तरह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष बालिका कौशल विकास शिविर से बालिकाओं को जो ज्ञान मिला है, जो उनका कौशल विकास हुआ है वह उनके जीवन में एक नया और सकारात्मक मोड़ साबित होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Topper girls of skill development training camps will doing free air travel
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister of state for women and child development anita bhadel, minister of state for education vasudev devnani, parliamentary secretary suresh singh rawat, mayor dharmendra gehlot, ajmer development authority chairman shivshankar heda, union minister of women and child development krishna raj, inauguration of the first women and child development sankul of the country in ajmer, \r\nfree air travel for topper girls of skill development training camps, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved