• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अब सरकारी स्कूलों में हर साल होंगी 4 पीटीएम : देवनानी

Now four ptm in government schools will be held every year: Minister of State for Education - Ajmer News in Hindi

जयपुर/अजमेर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान एक नई शिक्षा क्रांति की ओर अग्रसर है। तीन सालों में हम देश के पहले पांच शैक्षिक राज्यों की रैंकिंग में पहुंच गए हैं। आगामी सालों में हम शीर्ष पर होंगे। राजस्थान में शिक्षा के इस उन्नयन में पेरेन्ट-टीचर मीटिंग (पीटीएम) का भी अहम योगदान है। अब हर साल सरकारी स्कूलों में चार पीटीएम होंगी। इनमें से एक मीटिंग सिर्फ माताओं के लिए रखी जाएगी।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में जिले की 50 मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान तेजी से शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। शैक्षिक राज्यों की रैंकिंग में हम तीन सालों में 21 वें स्थान से पहले पांच स्थानों में स्थान बना चुके है। अगले कुछ सालों में शीर्ष पर होंगे। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों ने प्रदेश में एक नई पहचान बनाई है। राजस्थान के सरकारी स्कूलों के प्रति अभिभावकों का विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में बालिकाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाई है। गार्गी पुरस्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओं की संख्या तेजी से बढ़ी है। सरकारी स्कूलों का परिणाम प्रतिशत लगातार सुधर रहा है। स्कूटी प्राप्त करने वाली बालिकाओं की कटऑफ प्रतिशत भी लगातार बढ़ रही है। अब बालिकाएं 90 प्रतिशत से अधिक अंक भी प्राप्त करने लगी हैं। यह महिला सशक्तीकरण एवं राजस्थान की तरक्की के लिए शुभ संकेत है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राजकीय विद्यालयों में नामांकन में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है। इसी वृद्धि को कायम रखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके नामांकन वृद्धि की जाएगी। आगामी दो वर्षों में राज्य के राजकीय विद्यालयों में नामांकन को एक करोड़ करने का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष लगभग 82.3 लाख का नामांकन था। इससे पूर्व यह आंकड़ा लगभग 78 लाख रहा। उन्होंने कहा कि राजकीय विद्यालयों के अध्यापकों को समाज के प्रति कर्तव्यों का पालन करने में आगे रहना चाहिए। उन्हें नियमित तौर पर प्रतिदिन एक घंटा अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को विद्यालय समय के अतिरिक्त देना चाहिए।

देवनानी ने रखी अजमेर में नए वेलफेयर होम की आधारशिला
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर शहर में नए वेलफेयर होम की आधारशिला रखी। देवनानी ने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधी समाज पुरुषार्थी तो है ही, अब परमार्थी भी बनता जा रहा है। सिंधी समाज द्वारा स्थापित यह संस्था समाज के लिए विशेष लाभकारी सिद्ध होगी। हमें अपने बच्चों में भी इन संस्कारों को बढ़ावा देना चाहिए। प्रो. देवनानी ने कहा कि सेवा के क्षेत्र में दो समर्पित संस्थाओं सुधार सभा, अजमेर व जय शिवशंकर हेल्थ एण्ड एज्यूकेशनल फाउन्डेशन बेंगलूरू के संयुक्त प्रयास से लगभग एक वर्ष के विचार विमर्श के बाद यह शुभ दिन आया है। सुधार सभा द्वारा नवाब का बेड़ा अजमेर में संचालित पुराने छोटे नारी निवास के स्थान पर तीन मंजिला खुला, हवादार, नया भवन बनवाया जाएगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Now four ptm in government schools will be held every year: Minister of State for Education
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ptm in government schools, minister of state for education vasudev devnani, scooter distribution in students of the ajmer district, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved