• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वाइन फ्लू की रोकथाम और इलाज के लिए सरकार गंभीर, 24 जांच उपलब्ध -सराफ

Government is serious, 24 investigations available for prevention and treatment of swine flu - Saraf - Ajmer News in Hindi

अजमेर। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में स्वाइन फ्लू की रोकथाम और उपचार के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास कर रही है। प्रदेश के चिकित्सालयों में 24 जांच की सुविधा उपलब्ध है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना एवं आदर्श पीएचसी आदि योजनाओं ने राज्य के चिकित्सा जगत को नये आयाम दिए है। राजस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियाें के लिए पूरे देश में विशिष्ट स्थान बना रहा है।
चिकित्सा मंत्री सराफ ने शुक्रवार को शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी के साथ अजमेर के पंचशील में पांच करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अजमेर में बनने वाला यह स्वास्थ्य केन्द्र 11 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा। आसपास की बड़ी कॉलोनियों सहित शहर की सीमा से लगे गांवों को भी यहां उपचार सुलभ होगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं को सशक्त करने के लिए पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। अजमेर में चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के रिक्त पद शीघ्र भर दिए जाएगे। हाथीखेड़ा में उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं कुन्दन नगर में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए शीघ्र मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे से आग्रह कर कार्यवाही की जाएगी।
सराफ ने कहा कि राजस्थान में आठ नये मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे है। आने वाले दिनों में प्रदेश में चिकित्सकों की कोई कमी नही रहेगी। सरकार ने पिछले साढ़े तीन सालों में रिक्त पदों पर जमकर भर्तिंया की है। आगामी एक साल में यह आंकड़ा और मजबूत हो जाएगा। सरकार ने बिना राजनीतिक भेदभाव के गरीब लोगों को गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक एक आदर्श पीएचसी खोली है। आगामी दिनाें में 600 नई पीएचसी सभी ब्लॉकों में खोली जाएगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में चिकित्सा के क्षेत्र में नई शक्ति बन कर उभरा है। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की अभिनव सोच से शुरू हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना देश भर में मिसाल बन गई है। जो गरीब व्यक्ति पहले खर्च के डर से निजी अस्पताल जाने से भी डरता था। वह अब बीमार होने पर कही पर भी इलाज करवा सकता है। प्रदेश में 16 लाख से अधिक लोग इस योजना के तहत लाभान्वित हुए है। अजमेर में तीस चिकित्सालयों में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत उपचार की सुविधा उपलब्ध है। इसी तरह मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत भी बड़़ी संख्या में बेटियों को लाभान्वित किया गया है।
कार्यक्रम में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि पंचशील एवं आसपास के क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा के लिए लम्बे समय से मांग बनी हुई थी। यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से करीब सवा लाख लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए चिकित्सा मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि शहर में लोगों को उनके घर के आसपास ही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। अजमेर में 75 लाख की लागत से बनी कोटड़ा पीएचसी, 40 लाख से बना वैशाली नगर में चिकित्सा भवन तथा 55 लाख रुपये की लागत से रामनगर पीएचसी चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। इसी तरह माकड़वाली में एक करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से चिकित्सा भवन बनवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पंचशील चिकित्सालय में एलोपैथी के साथ ही होम्योपैथी एवं आयुर्वेद का इलाज भी उपलब्ध होगा। यहां विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं, लेबर रूम एवं वार्ड भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए शानदार काम हुआ है। संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार किया गया है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अरविन्द यादव ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, प्रो. बीपी सारस्वत, धर्मेन्द्र चौहान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Government is serious, 24 investigations available for prevention and treatment of swine flu - Saraf
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, ajmer news, minister of rajasthan kalicharan saraf, vasudev devnani, government is serious, 24 investigations available for prevention and treatment of swine flu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved