अजमेर। गांधीनगर मार्बल एरिया क्षेत्र में बंद पड़ी या सुनसान जगह स्थित मार्बल फैक्ट्री ओर गोदामों में रात के समय चोरी की वारदात करने वाले गिरोह के पांच बदमाशों को जिला स्पेशल टीम और थाना गांधीनगर पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आरोपी मोहम्मद आसिफ (20) व सद्दाम हुसैन (27) निवासी हमदर्द नगर चमड़ा घर थाना गांधीनगर, जहीर खान (36) निवासी थाना अलवर गेट, इरफान (28) निवासी हिंडौन सिटी करौली हाल थाना सिविल लाइंस तथा सन्नी मोहम्मद निवासी थाना क्रिश्चियन गंज जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में 13 मार्च को किशनगढ़ निवासी रतनलाल द्वारा थाना गांधीनगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में बताया कि मार्बल एरिया गांधीनगर में उसकी फैक्ट्री है। 11-12 मार्च की रात अज्ञात चोर फैक्ट्री से 6 पानी की मोटर, 7 थैली कटिंग की बॉर्डर बनाने के और 5 कटर ले गए। घटना के खुलासे के लिए एसपी वैभव शर्मा के सुपरविजन व सीओ किशनगढ़ सिटी मनीष शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ शंभू सिंह शेखावत और डीएसटी प्रभारी विजय सिंह की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा चालनशुदा मुलजिमों का डाटाबेस तैयार कर सभी से पूछताछ की गई। विभिन्न थाना क्षेत्रों के लगभग 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के निरीक्षण से प्राप्त आसूचना के आधार पर मुखबिर नियुक्त कर सूचनाएं प्राप्त की गई। टीम के कॉन्स्टेबल अभय सिंह की सूचना पर रामनेर पुलिया के पास खड़े इन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया गया।
एसपी जाट ने बताया कि मुख्य आरोपी सद्दाम मार्बल एरिया में दिन भर घूम कर रैकी करता है और रात के समय अपने साथियों के साथ फैक्ट्रियों और गोदामों से मोटरों को खोलकर जहीर खान के टेंपो से अजमेर में इरफान और सन्नी को बेच देते थे। इन्होंने मार्बल रीको एरिया में काफी मोटर चोरी की वारदात को करना स्वीकार किया है।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति घोटाला: के. कविता से आज तीसरी बार पूछताछ कर सकती है ईडी
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope