• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देवनानी ने किया 2.52 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शुभारम्भ

Devnani inaugurated 2.52 crore water supply scheme - Ajmer News in Hindi

अजमेर। अजमेर शहर के आसपास के गांवों मे पेयजल समस्याओं के हल की कड़ी में गुरूवार को एक नाम और जुड़ गया। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने आज काजीपुरा गांव में 2.52 करोड़ रूपए की जल प्रदाय योजना का शुभारम्भ किया। गांव में नयी पानी की टंकी और पाइपलाइनों का कार्य करवाया जा रहा है। लम्बे समय से इस गांव में इन कामों की मांग बनी हुई थी।
काजीपुरा में नयी जल प्रदाय योजना का शुभारम्भ करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम कर रही है। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के तहत राहत प्रदान करने के साथ ही गांवों के विकास के लिए भौतिक संसाधनों और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गांव आदर्श रूप से विकसित हो। वहां सड़क, पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि गांव के लोगों को रोजमर्रा की जिंदगी में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर के आसपास के गांवों में लम्बे समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी। हमने इनके निराकरण के लिए चरणबद्ध रूप से काम किया है। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेखड़ी में आजादी के बाद पहली बार घर-घर जलापूर्ति संभव हो पा रही है। इसके लिए 8.9 करोड़ रूपए की राशि खर्च की गई। इसी तरह लोहागल और माकड़वाली गांवों की जल प्रदाय योजनाओं पर भी करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है। काजीपुरा गांव में भी लम्बे समय से पेयजल की समस्या थी। इसे दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 2.52 करोड़ रूपए की योजना मंजूर की है। इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, शमशेर सिंह रावत, जय किशन पारवानी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Devnani inaugurated 2.52 crore water supply scheme
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, ajmer news, minister of rajasthan vasudev devnani, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved