• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

हार के डर से बौखलाकर जाति की राजनीति पर उतरी भाजपा - पायलट

अजमेर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने शनिवार को अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा के समर्थन में विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित किया।

पायलट ने कहा कि प्रतिदिन भाजपा सरकार अपनी विफलता पर पर्दा डालने के लिए नये-नये हथकण्डे अपना रही है और लोक लुभावनी घोषणाओं के प्रस्ताव बनाए जा रहे हैं ताकि वोट बटोरने के लिए जनता को भ्रमित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहले खनन् क्षेत्र में छूट देने का निर्णय लिया गया और सरकारी नौकरियों पर से व्यावधान हटाने की प्रशासनिक स्तर पर घोषणा की गई है तथा अब अवाप्त शुदा जमीन पर बसी कॉलोनियों का नियमन काफी कम दर पर करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए ब्याज और पैनल्टी में भी 100 प्रतिशत छूट देने का भी प्रावधान प्रस्तावित किया गया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अजमेर जिले के दौरे पर थीं जहॉं उन्होंने अपनी सरकार के कामों के नाम पर नहीं बल्कि बहन, बेटी व समधन जैसे रिश्तों की दुहाई देकर समर्थन मांगा। इससे पहले भी चुनाव घोषणा से पूर्व मुख्यमंत्री ने तीनों उप चुनाव क्षेत्रों में विघटनकारी की नीति के तहत् विभिन्न जातियों के लोगों से अलग-अलग बैठकें आयोजित कर मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस प्रकार वोट मांगने से सीधा पता चलता है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने गत् चार वर्षों में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसके आधार पर भाजपा वोट मांगने के लिए जनता के बीच में जा सके।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण मंहगाई बेतहाशा बढ़ गई है और क्रूड ऑयल की दरों में 2013 की तुलना में आज भी बड़ी कमी होने के बावजूद जिस दर पर पेट्रोल व डीजल मिल रहा है वह आम उपभोक्ता की क्रय शक्ति के बाहर हो गया है। उन्होंने कहा कि गैस सिलेण्डर में गत् चार वर्षों में लगभग 250 रूपये तक की वृद्धि दर्ज की गई है जिससे आम जनता के घर का बजट गड़बड़ा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था की लचरता से अपराध अनियंत्रित हो गये हैं, बीते दो दिन से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की खुली सुनवाई में जो टिप्पणी सरकार की कार्यप्रणाली के प्रति आई है उससे स्पष्ट हो गया है कि सरकार व पुलिस तथा सामान्य प्रशासन आम जनता की अनदेखी कर रहा है और बलात्कार व हत्या जैसे गंभीर मामलों में भी जनता को न्याय दिलवा पाने में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP on the threat of defeat by the fear of defeat - Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan pradesh congress committee president sachin pilot, ajmer lok sabha constituency, congress candidate dr raghu sharma, rajasthan congress, jaipur congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved