• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ब्यावर विधानसभा क्षेत्र में फीडरों का कार्य पूरा किया जाएगा : जल संसाधन मंत्री

ajmer news : work of Feeders will be completed in Beawar assembly area : Minister for Water Resources dr rampratap - Ajmer News in Hindi

अजमेर। जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विधानसभा क्षेत्र ब्यावर में जल संसाधन विभाग के अधीन 9 बांध एवं 5 फीडर हैं, इनमें से 9 बांध एवं 3 फीडर के कार्य पूर्ण हैं तथा शेष 2 फीडर में से देवाता फीडर का कार्य प्रगतिरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फीडरों का कार्य पूरा किया जाएगा।

डॉ. रामप्रताप सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि देवाता फीडर का 10 प्रतिशत कार्य बाकी है। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने से स्वीकृति मिलने में समय लगा। अब यह कार्य शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुराघाटा फीडर में कच्ची रॉक्स हैं और इसे दुबारा भरे जाने की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य को भी पूरा करवाया जाएगा।

जल संसाधन मंत्री ने कहा कि फीडरों का कार्य पूर्ण होने के मामले में यदि गलत जानकारी दी गई है तो अधिकारियों को भेजकर जांच की जाएगी और शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य संसाधनों की उपलब्धता और तकनीकी रूप से सक्षमता के आधार पर ही पूर्ण करवाए जा सकते हैं।

बांधों में सिल्ट की समस्या के विषय में डॉ. रामप्रताप ने कहा कि सिल्ट के रूप में आई मिट्टी काफी उर्वर होती है। यदि यह किसानों द्वारा उपयोग में ली जाए तो उन्हें अतिरिक्त उर्वरक की आवश्यकता नहीं होगी। इस संबंध में विभाग ने अखबारों में विज्ञापन भी प्रकाशित किए हैं। डॉ. रामप्रताप ने कहा कि यदि किसानों को इस संबंध में जागरूक किया जाए तो सिल्ट की समस्या दूर हो सकती है।

इससे पहले ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत के मूल प्रश्न के जवाब में जल संसाधन मंत्री ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र ब्यावर में जल संसाधन विभाग के अधीन 9 बांध एवं 5 फीडर हैं, इनमें से 9 बांध एवं 3 फीडर के कार्य पूर्ण हैं तथा शेष 2 फीडर में से देवाता फीडर का कार्य प्रगतिरत है। सुराघाटा फीडर का कार्य अपूर्ण है। उन्होंने बांधों एवं फीडरों का विवरण सदन के पटल पर रखा।
डॉ. रामप्रताप ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में दो बांधों में फीडर का कार्य पूर्ण होने पर मूल जल ग्रहण क्षेत्र से होने वाली पानी की आवक के साथ-साथ अतिरिक्त पानी की आवक संभव होगी। उन्होंने बताया कि फीडरों के पूर्ण होने से काबरा एवं रजियावास बांधो में अतिरिक्त पानी की आवक होने से कमाण्ड क्षेत्र के कृषकों को लाभ होगा। जल संसाधन मंत्री ने गत तीन वर्षों में ब्यावर विधानसभा क्षेत्र स्थित बांधों एवं फीडरों पर स्वीकृत एवं स्वीकृति के लिए प्रस्तावित राशि का विवरण सदन की मेज पर रखा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : work of Feeders will be completed in Beawar assembly area : Minister for Water Resources dr rampratap
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, work of feeders in beawar assembly area, beawar assembly area, minister for water resources dr rampratap, beawar mla shankar singh rawat, rajasthan assembly, rajasthan vidhansabha, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan hindi news, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, राजस्थान विधानसभा, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, जल संसाधन मंत्री डाॅ रामप्रताप, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved