• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 4

डायमेंशनल स्टोन के वेस्ट के उपयोग, वेल्यू एडीशन, मार्केटिंग और टेस्टिंग पर हुई चर्चा

किशनगढ़ (अजमेर)। दो दिवसीय ग्लोबल स्टोन टेक्नोलॉजी फोरम (जीएसटीएफ) के दूसरे और अंतिम दिन शुक्रवार को आयोजित विभिन्न तकनीकी सत्रों में डायमेंशनल स्टोन के वेस्ट के उपयोग, वेल्यू एडीशन, मार्केटिंग और टेस्टिंग पर चर्चा हुई। प्रसिद्ध शोधकर्ताओं, इंजीनियर्स, आर्किटेक्ट्स और वैज्ञानिकों ने इन सत्रों में प्रजेन्टेशन दिए। स्थानीय पत्थर विक्रेताओं, व्यापारियों और अन्य लोगों को इन सत्रों से काफी जानकारियां मिलीं और उनके प्रश्नों और समस्याओं के समाधान भी प्राप्त हुए। यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (सीडोस) और फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) द्वारा किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

वेस्ट यूटिलाइजेशन एंड वेल्यू एडीशन से संबंधित सत्र में मालवीया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जयपुर के प्रोफेसर रविन्द्र नागर और उनकी टीम ने बताया कि ग्रेनाइट कटिंग की वेस्ट का कांक्रीट और मार्बल स्लरी का सेल्फ कॉम्पेक्टिंग कांक्रीट में उपयोग कर किस प्रकार से इसकी मजबूती और टिकाउपन बढ़ाई जा सकती है।

सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट और चेयरमैन बिजनिस डवलपमेंट सेल, सीएसआईआर एएमपीआरआई अशोक पप्पू ने बताया कि मार्बल और ग्रेनाइट वेस्ट से कैसे हाइब्रिड ग्रीन कम्पोजिट मैटेरियल बनाया जा सकता है। यह अत्यंत मजबूत, हल्का और ग्लॉसी फिनिश वाला होता है। नंदादीप डिजाइनर्स एंड वेल्यूअर्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर महेश वर्मा ने स्टोन ब्लॉक्स के उपयोग से अत्यंत टिकाऊ संरचना बनाने के बारे में बताया। इंडस्ट्री में चिंतन और समग्र दृष्टिकोण के महत्व की चर्चा करते हुए एफई इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के डिजाइन एंड डवलपमेंट हैड मोक्ष थापर ने पत्थरों में वैल्यू एडीशन पर बात रखी। श्री महाराजा ग्रेनाइट्स के हरि मोहन शर्मा ने पत्थरों में मूल्य संवर्धन का एक अनूठा उदाहरण दिया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : Discussion on the use of West of Dimensional Stone, Value Addition, Marketing and Testing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, dimensional stone, value addition, marketing and testing, global stone technology forum, gstf news, gstf conference in kishangarh, kishangarh news, kishangarh marble association, rajasthan government, industry minister rajpal singh shekhawat, additional chief secretary industries, president of rico and cdos, ceo of cdos, dimensional stone industry, federation of chambers of commerce and industry, ficci, ajmer hindi news, ajmer latest news, rajasthan hindi news, अजमेर समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved