• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

शहर में 43 करोड़ रुपए की लागत से हुआ सड़कों का विकास : देवनानी

ajmer news : Development of roads at the cost of Rs 43 crore in city : Devanani - Ajmer News in Hindi

जयपुर। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर के प्रत्येक क्षेत्र में सड़कों का विकास कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 43 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का विकास कराया गया है। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी जिले में विकास कार्य करवाए गए हैं।

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में करीब 43 करोड़ रुपए के सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। भोपा का बाड़ा, जेलर वाली गली प्रतापनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में 90 लाख रुपए की लागत से सड़क बनवाई जाएगी। इसी तरह घूघरा घाटी एवं अन्य क्षेत्रों में 10 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में देवनानी कहा कि अजमेर अजमेर जिले में पिछले चार सालों में साढ़े 6 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं। सड़क, पानी, बिजली, ग्रामीण विकास, शहरी विकास एवं अन्य क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्यों और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हुआ है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने पिछले चार सालों में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर सैकड़ों करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। अकेले अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर 43 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। शहर की तमाम मुख्य सड़कों सहित अंदरूनी सड़कों का विकास किया गया है। स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर के विकास और विस्तार के लिए राज्य सरकार, अजमेर विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम सहित विभिन्न एजेसियां मिलकर काम कर रहे हैं।

शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जयपुर रोड से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड, फॉयसागर रोड, स्टेशन रोड, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चौरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया है। इस अवसर पर महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद राजेन्द्र सिंह, ललिता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ajmer news : Development of roads at the cost of Rs 43 crore in city : Devanani
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajmer news, development of roads in ajmer, ajmer city, smart city ajmer, minister of state for education vasudev devnani, ajmer hindi news, rajasthan hindi news, जयपुर समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved