• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक- जाट

Ajmer needs everyones support in making a smart city - Jat - Ajmer News in Hindi

अजमेर। राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी मिशन की दूसरी वर्षगांठ का समारोह रविवार को अजमेर के रीजनल कॉलेज के पास स्थित आनासागर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर आयोजित हुआ। समारोह में सीवरेज लाइन, प्रोपर्टी चेम्बर एवं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लाट के अपगे्रडेशन का शुभारम्भ एवं दस राजकीय भवनों पर निर्मित रूफ टॉप वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम का लोकार्पण किया गया।

समारोह के मुख्य अतिथि सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लायी जाकर उन्हें तय समय सीमा में पूर्व करने का प्रयास करें। इससे आमजन को सुविधा मिलेगी। व्यक्ति के स्मार्ट होने की शैली को अपनाकर शहर को स्मार्ट बनाना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का नवाचार है। अजमेर शहर को स्मार्ट बनाने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आवश्यक है। इससे ही बाहर से आने वाले पर्यटकों को अजमेर स्मार्ट लुक में नजर आयेगा। यातायात सहित शहर की समस्त समस्याओं के स्मार्ट समाधान किए जाने चाहिए।

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि यह अजमेर का सौभाग्य है कि सबके सहयोग से स्मार्ट शहर बनेगा। नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए हमें अपने मन की सोच को भी स्मार्ट बनाना होगा। नगर निगम के द्वारा सीवरेज के कनेक्शन दिए जा रहे है। इससे नालियां सूखी तथा साफ रहेगी। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी नगर निगम के साथ-साथ शहरवासियों की भी है। सब मिलकर एक साथ कार्य करेंगे तो शहर स्मार्ट सिटी बनेगा। नगर निगम के उपमहापौर सम्पत सांखला ने कहा कि स्मार्ट सिटी का कार्य धरातल पर रूप ले रहा है। इससे अजमेर शहर के विकास के नये आयाम स्थापित होंगे।

जिला कलक्टर तथा अजमेर स्मार्ट सिटी कम्पनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव गोयल ने कहा कि स्मार्ट सिटी की परिकल्पना के साथ ही अजमेर, इलाहाबाद एवं विशाखापट्टनम को जोड़ा गया था। द्वितीय चरण में स्मार्ट सिटी के लिए चयन होने के पश्चात लगभग एक हजार 900 करोड़ की राशि के विकास कार्य करवाए जायेंगे। एलीवेटेड रोड, आनासागर झील तथा उसका सौन्दर्यकरण, सुरक्षा के लिए 800 कैमरे तथा कमाण्ड कन्ट्रोल सेन्टर, विकसित प्रवेश द्वार, सफाई तथा स्ट्रीट लाइट जैसे कार्य महत्वपूर्ण है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajmer needs everyones support in making a smart city - Jat
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: anasagar sewerage treatment plant, ajmer needs everyones support in making a smart city, mp and president of state farmers commission saverlal jat, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, ajmer news, ajmer news in hindi, real time ajmer city news, real time news, ajmer news khas khabar, ajmer news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved