अजमेर। अजमेर में गुरुवार को अरावली बांद्रा-टर्मिनस श्रीगंगानगर-अरावली एक्सप्रेस के एक कोच का पहिया पटरी से उतर गया। इस हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डीआरएम और रेलवे अिधकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
RPF कमांडेंट अमिताभ ने बताया,"सभी यात्री ठीक हैं, किसी को चोट नहीं आई
है, उस कोच में अब तक किसी को नहीं चढ़ाया गया है। 1:30 बजे के पास एक सांड
सामने आ गया था जिसके चलते ट्रेन पटरी से उतरी।" अजमेर रेलवे जनसंपर्क निरीक्षक अशोक चौहान ने बताया कि गुरुवार को गाड़ी संख्या 14702 बांद्रा टर्मिनस श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस का एक जनरल कोच के कुछ पहिए खरवा-मांगलियावास स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए।
सूचना मिलते ही डीआरएम राजीव धनखड़ सहित रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ प्रभारी लक्ष्मण गौड़ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंच गई और पटरी से उतरे डिब्बे के पहियों को चढ़ाने का कार्य शुरू किया गया।
कड़ी मशक्कत के बाद 2:37 मिनट पर पहिएवापस पटरी पर चढ़ा दिए गए। प्रॉपर चेकिंग के बाद ही ट्रेन को वापस रवाना किया जाएगा। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
राजस्थान के कोटा में हाई-पावर लाइन के संपर्क में आने से 3 की मौत
बिलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी के धसने के कारण मरने वालों की संख्या 18 हुई, महू से पहुंची सेना की टीम
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope