• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जालसाज़ ट्रेवल एजेंटों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये- कैप्टन अमरिंदर सिंह

Strict action should be taken against forgery travel agents - Capt Amarinder Singh - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। जालसाज ट्रेवल एजेंटों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए अपनी सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुये पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब से इंग्लैंड की ओर प्रवास करने वाले अधिक से अधिक लोगों से संबंधित क्षेत्रों में विदेशी रोजगार ब्यूरो खोलने संबंधी रूपरेखा तैयार करने के लिए आदेश जारी किये हैं।

यह ब्यूरो शैक्षणिक योग्यताओं के आधार पर विभिन्न देशों में उपलब्ध अवसरों संबंधी लोगों में जागरूकता पैदा करेंगे। मु यमंत्री ने कहा कि इंग्लैंड मेें कानूनी तौर पर प्रवास करने के लिए अपने कौशल को बढ़ाने के ढंग और साधनों संबंधी भी यह ब्यूरो लोगों को अवगत् करवायेगा।

मुख्यमंत्री ने यह निर्देश उस समय दिये जब ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर एंड्रयू आईर और इंग्लैंड के गृह विभाग में इमीग्रेशन एनफोर्समैंट डिपार्टमैंट में नेशनल क यूनिटी एंगेजमैंट लीड-इंडिया, शरण घुमन उनके साथ बैठक करने आये। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के साथ पंजाब से इंग्लैंड में गैर कानूनी ढंग से प्रवास कर रहे लोगों की समस्या संबंधी विचार किया। मुख्यमंत्री ने कहा जब लोगों को गैर कानूनी इमीग्रेशन के परिणामों संबंधी बताया जायेगा तब वे यूके और किसी अन्य देश में गैरकानूनी ढंग से जाने से परहेज करेंगे। ए सी एस गृह ने कहा कि गैर कानूनी माइग्रेशन को रोकने के लिए सबसे बढिय़ा तरीका लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करते हुये कानूनी प्रक्रिया द्वारा लोगों को विदेशों में भेजा जाना है।

शिष्टमंडल द्वारा बताई गई प्रवासियों की बुरी स्थिति विशेषकर अपने पतियों द्वारा त्याग दी गई महिलाएं या यू के में उनके शोषण पर चिंता व्यक्त करते हुये मु यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार ऐसी महिलाओं को उनकी घर वापिसी में पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि ऐसी महिलाएं पंजाब आने के लिए आजाद है और उनकी सरकार द्वारा उनकी वापसी पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नही लगाया गया है।

कैप्टन अमरिंदर ने ब्रिटिश उच्च आयोग द्वारा समर्थित यू के फ्रेंडस ऑफ यूनिक होम द्वारा इस तरह की महिलाओं और अन्य गैर कानूनी प्रवासी विशेषकर बेघर बुजुर्गो की पूर्ण स मान सहित घर वापसी के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

शरण ने मुख्यमंत्री को बताया कि विदेश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर वापिस आना चाहते हैं परंतु भय के कारण वापिस नही आ रहें। उन्होंने मु यमंत्री से ऐसे लोगों की सकुशल वापसी के लिए उनका सहयोग की मांग की जिसपर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि उनकी सरकार इस समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निवारण करेगी। शरण ने कहा कि गत् शासन के कारण उनमें डर है क्योंकि उन्होंने गैर कानूनी प्रवासियों को वापिस आने के लिए निरोत्साहित किया था।

शरन ने पंजाब सरकार को प्रवास करने की इच्छा रखने वाले लोगों के लिए कुछ कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने का आग्रह किया ताकि वे यूके में लाभप्रद रोजगार प्राप्त कर सकें। आईर ने ाी यू के में कानूनी तौर पर कार्य करने के अवसर प्राप्त करने के लिए लोगों को आवश्यक कौशल से समर्थ बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Strict action should be taken against forgery travel agents - Capt Amarinder Singh
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, chandigarh news, strict action should be taken against forgery travel agents - capt amarinder singh, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved