• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करोड़ों के सिंचाई घोटाले में दूसरी गिरफ़्तारी : विजीलैंस द्वारा ठेकेदार गुरिन्दर सिंह गिरफ्तार

Second arrest in crores of irrigation scam: contractor Gurinder Singh arrested by Vigilance - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज सिंचाई घोटाले में शामिल ठेकेदार गुरिन्दर सिंह को एस.ए.एस. नगर में मुकदमा अदालत में आत्म समर्पण करने के बाद गिरफ़्तार कर लिया। इससे पहले इस घोटाले में शामिल सेवानिवृत चीफ़ इंजीनियर हरविन्दर सिंह को भी आत्म समर्पण के बाद विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार किया जा चुका है।विजीलैंस ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट द्वारा दोषी गुरिन्दर सिंह की ज़मानत अर्जी ख़ारिज के आदेशों को बरकरार रखते हुये सुप्रीम कोर्ट ने बीते 7 दिसंबर को इस ठेकेदार को एक हफ्ते के अंदर अदालत में पेश होने और जांच में सहयोग करने के लिए कहा था। इस पश्चात ठेकेदार गुरिन्दर सिंह आज मोहाली की अदालत में ख़ुद ही पेश हो गया जिस के बाद अदालत द्वारा ओर जाँच के लिए उसे 16 दिसंबर तक विजीलैंस की हिरासत में भेज दिया गया है। जि़क्रयोग्य है कि सिंचाई विभाग पंजाब द्वारा ई -टैंडरों के द्वारा अलाट किये कई कार्यों के ठेकों की जांच के दौरान विजीलैंस ने यह पाया है कि विभाग के सीनियर अधिकारियों ने पिछले समय दौरान एक ही ठेकेदार गुरिन्दर सिंह को विभाग के कुल कार्यों में से कीमत मुताबिक 60 प्रतिशत से अधिक काम नियमों और हिदायतें की अनदेखी करते अलाट किये थे। अधिकारियों ने गुरिन्दर सिंह एंड कंपनी को ठेके अलाट करते समय बहुत सी कार्यो के दौरान पक्ष पूरा किया और कई कार्यों को जोड़ कर मजऱ्ी के टैंडर बनाकर इस कंपनी को अधिक दरों पर कार्यो के ठेके अलाट किये हैं। विजीलैंस को दस्तावेज़ों की पड़ताल दौरान यह भी पता लगा कि गुरिन्दर सिंह एंड कंपनी का सालाना कारोबार थोड़े समय के अंदर ही 4.50 करोड़ रुपए से बढ़ कर 300 करोड़ रुपए हो गया। उन्होंने बताया कि विजीलैंस ब्यौरो द्वारा सिंचाई विभाग में बीते समय दौरान टैंडर अलाट करने में हुई अनियमितायों की जांच के लिए ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 13 (1) डी और 13(2) सहित आई.पी.सी की धारा 406, 420, 467, 468, 471, 477 -ए और 120 -बी अधीन विजीलैंस ब्यूरो, उडन दस्ता -1, के एस.ए.एस नगर स्थित थानो में केस दर्ज किया हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि ब्यूरो द्वारा दोषी ठेकेदार से हिरासत दौरान इस घोटाले संबंधी ओैर गहराई से जांच की जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Second arrest in crores of irrigation scam: contractor Gurinder Singh arrested by Vigilance
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, chandigarh news, contractor gurinder singh arrested by vigilance, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved