• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री ने नशों के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय और विदेशी मंत्रालय को लिखे पत्र

punjab Chief Minister raised the issue of addiction write Letter to Ministry of Home Affairs and Foreign Ministry - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार को नशों के विभिन्न मामलों में भगौड़ेे घोषित किए गए 10 प्रवासी भारतीयों की सुपुर्दगी का मसला कैनेडा सरकार के पास उठाने के लिए पत्र लिखा है जहां इन एन.आर.आईज़. ने शरण के लिए हुई है।

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और विदेशी मामलों संबंधीे मंत्री सुषमा स्वराज को लिखे विभिन्न पत्रों में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन मामलों में सुपुर्दगी की प्रक्रिया पिछले 3-4 सालों से लम्बित है जो दोषियों को न्याय के कटघरो में लाने के लिए सरकार के यत्नों में रुकावट बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सरकार ने नशों के विरुद्ध शुरु की हुई जंग की श्रृंखला के तौर पर कैनेडा से इन लोगों की सुपुर्दगी के लिए यत्न पहले ही शुरू किए हुए हैं परन्तु इसमें बाधा बनी हुई है क्योंकि विभिन्न स्तर पर यह मामले लम्बित हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता मुताबिक सरकार ने इन संदिग्धों की सुपुर्दगी का मामला ज़ोरदार ढंग के साथ उठाने का फ़ैसला किया है क्योंकि पंजाब में नशों के नैटवर्क की समुची श्रृंखला को कायम करने और इस धंधो को संक्षरण देनेे वाले के चेहरे बेनकाब करने के लिए इन प्रवासी भारतीयों की हिरासती पूछताछ करनी अहम है।

इन मामलों का विस्तार में हवाला देते मुख्यमंत्री ने बताया कि सरबजीत सिंह संधड़ उर्फ निक्क पुत्र स्वर्गीय अजायब सिंह निवासी गाँव बालियों थाना समराला जो इस समय पर वैनकूवर में रह रहा है, 19 अक्तूबर 2013 को भगौड़ा घोषित किया गया था। उसकी सुपुर्दगी के लिए कैनेडियन अथारटी को उचित स्तर पर विनती पत्र भेजा गया और इस के बाद उनकी तरफ से सांझे किये दिशा -निर्देशों मुताबिक नये सिरे से पत्र तैयार किया गया। संशोधित पत्र केंद्रीय ग्रह मंत्रालय को भेज दिया गया जो 20 जुलाई, 2017 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भी भेजा गया।

ऐसे ही एक अन्य केस की मिलती- जुलती स्थिति है जिस में रणजीत सिंह औजला पुत्र स्वर्ण सिंह औजला निवासी गाँव मुठड्डा कलाँ, थाना फिल्लौर, जिला जालंधर शामिल है। इसकी सुपुर्दगी का पत्र भी 25 जुलाई, 2017 से लम्बित है। इसको 31 अगस्त, 2013 में भगौड़ा घोषित किया गया था।मुख्यमंत्री ने पुलिस के विवरणों का जि़क्र करते बताया कि एक अन्य केस में निरंकार सिंह ढिल्लों पुत्र जगदीश सिंह निवासी गांव अपरा मंडी, थाना फिल्लौर, जिला जालंधर को 19 अक्तूबर 2013 को भगौड़ा घोषित किया गया और इस समय पर कैनेडा के लीटकैंचर सर्कल बरैंपटन में रह रहा है। इसकी सपुदर्गी सम्बन्धित स्तर 19 सितम्बर, 2017 से लम्बित है।

इसी तरह गुरसेवक सिंह ढिल्लों पुत्र कुलवंत सिंह निवासी लीला मेघ सिंह, थाना जगरावां, कैनेडा के सरी में रह रहा है जिस को 1 अप्रैल, 2014 को भगौड़ा घोषित किया गया। इसकी सपुदर्गी के लिए पत्र केंद्रीय ग्रह मंत्रालय द्वारा 20 जुलाई,2017 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय को भेजा गया परन्तु उस समय से ले कर इस संबंधी कोई हलचल नहीं हुई। गुरसेवक सिंह ढिल्लों खि़लाफ़ थाना जगरावां में भी केस दर्ज है जिसकी सपुदर्गी लम्बित है।

इसी तरह 31 अगस्त, 2013 को भगौड़ा घोषित किया गये अमरजीत सिंह कूनर पुत्र सरूप सिंह निवासी महमदपुर, थाना आदमपुर, जिला जालंधर इस समय पर वैनकूवर में रह रहा है जबकि लमेर सिंह दलेह पुत्र बलिहाल सिंह दलेह निवासी गाँव महिसमपुर, थाना फिल्लौर, जिला जालंधर इस समय पर ब्रिटिश कोलम्बिया में रह रहा है और उसकी सपुदर्गी संबंधी प्रक्रिया लटकी हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-punjab Chief Minister raised the issue of addiction write Letter to Ministry of Home Affairs and Foreign Ministry
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab chief minister raised the issue of addiction, cm captain amrinder singh write letter to ministry of home affairs and foreign ministry, rajnath singh, paunjab goverment, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved