• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंजाब विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से , सरकार की पहली परीक्षा

Punjab assembly session from June 14, Government first examination - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। चुनाव के बाद कांग्रेस सरकार का पहला बजट सत्र 14 जून से 23 जून तक बुलाया गया है। इस दौरान 20 जून को चालू वित्त वर्ष 2017-18 वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। यह पंजाब विधानसभा का 15 वां सत्र होगा। इस बजट सत्र में सरकार की पहली परीक्षा होगी, जिसमें सफल होने के लिए कैप्टन सरकार जुटी हुई है। जुलाई से जीएसटी लागू होन के बाद नए कर लगाए जाने के आसार कम ही है।

यह फैसला बुधवार को सीएम कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में लिया गया। मीटिंग के बाद सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 14 जून से 23 जून तक विधानसभा का दूसरा सत्र बुलाने के लिए पंजाब के गवर्नर को सिफारिश करने का फैसला किया है।

मंत्री परिषद् द्वारा स्वीकृत किए गए कार्यक्रम अनुसार बजट सत्र के पहले दिन 14 जून को बाद दोपहर 2 बजे दिवंगत विधायकों, सांसदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 23 जून को प्रस्तावित वैधानिक काम-काज के पाश्चात अनिश्चितसमय के लिय स्थगित कर दिया जायेगा। गवर्नर के भाषण पर चर्चा 16 जून और 19 जून को होगी। पंजाब सरकार का यह बजट महत्वपूर्ण होगा। इसमें चुनावी वादों को पूरा करने संबंधी घोषणाएं की जाएगी जिसमें सबसे प्रमुख किसानों की कर्ज माफी, भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई संबंधी सूचनाएं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनावों के दौरान उनकी पार्टी द्वारा किए हर एक वादे को लागू करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

आप ने की अलग से तैयारी
बजट सत्र इस बार हंगामेदार होगा। आम आदमी पार्टी ने जनसमस्याओं को प्रमुखता से विधानसभा में उठाने की तैयारी कर रखी है। विपक्ष के नेता एच.एस फूलका ने जनता की समस्याओं को जानने के लिए पंजाब के प्रमुख इलाकों का दौरा किया था। साथ ही रेत खनन के ठेके जैसे मुद्दों को भी उठाने की तैयारी की जा रही है। दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल और भाजपा भी एेसे मामलों को उठाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Punjab assembly session from June 14, Government first examination
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab news, hindi news, chandigarh news, punjab assembly session, june 14, government, first, examination, news in hindi, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved