• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पी.आर.टी.सी. की 25 नई बसों को दिखाई झंडी

PRTC 25 new buses seen flagged promises to strengthen transport infrastructure - Punjab-Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सूबे के ट्रांसपोर्ट सेक्टर में सभी दावेदारों को एक समान अवसर उपलब्ध करवाने संबंधी अपनी सरकार की वचनबद्धता को पुन: दोहराते हुये बताया कि पैपसू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पी.आर.टी.सी.) ने अप्रैल से दिसंबर 2017 तक 9.21 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया है।

पी.आर.टी.सी. की 25 नयी बसों को झंडी दिखाते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लाभ में हुई वृद्धि से इस सैक्टर में आये परिवर्तन की झलक मिलती है और सूबे में बढिय़ा ट्रांसपोर्ट बुनियादी ढांचा मुहैया करवाने के लिए इसका अधुनिकीकरण किया जा रहा है।

पी.आर.टी.सी. की दैनिक आय 106 लाख रुपए से बढक़र 123 लाख होने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पी.आर.टी.सी. के बेड़े में 100 बसों को शामिल करने की योजना बनाई गई है जिसमें 25 बसेंं आज शामिल हो गई है। पूरा लक्ष्य होने के बाद इसके बेड़े की कुल सख्या 1075 हो जायेगी और यह बेड़ा राज्य में प्रतिदिन 3.75 लाख किलोमीटर तय करने के काबिल हो जायेगा। पी.आर.टी.सी. की 1075 बसों के फलीट का लक्ष्य पूरा होने से सभी ग़ैर -परिचालन मार्ग पुनर्जीवित हो जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने पी.आर.टी.सी. को पुन: पैरों पर खड़े करने के लिए की गई कोशिशों के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष मार्च में उनकी सरकार द्वारा सत्ता संभालने के बाद अब तक 150 नयी बसें पहले ही शामिल की जा चुकीं हैं और बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने का कार्य लगातार जारी रखा जायेगा। उन्होंने अपने निजी हितों के लिए ट्रांसपोर्ट सैक्टर का जानबूझकर अच्छा प्रबंध न करने और इसको क्षति पहुंचाने के लिए गत् शिरोमणि अकाली दल -भाजपा सरकार की आलोचना की।

राणा गुरजीत सिंह द्वारा मंत्रीमंडल से इस्तीफ़ा देने संबंधी पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफ़ा अपनी इच्छा से दिया है। रेत खनन की बोली संबंधी जांच के लिए स्थापित किये जांच कमिशन ने अपना काम मुकम्मल कर लिया है जिससे इन मुद्दों संबंधी भ्रम पैदा करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

पाकिस्तान में शहीद -ए -आज़म भगत सिंह को सम्मानित किये जाने संबंधी मांग का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महान शहीद ने इतिहास में विलक्षण बलिदान दिया है और यह मांग पहले भी उठती रही है।

पंजाब पुलिस में डी.एस.पी. के तौर पर सेवा में आने वाली प्रसिद्ध खिलाडी हरमनप्रीत कौर संबंधी एक प्रश्र के उत्तर में मुख्य मंत्री ने कहा कि उन्होंने पहले ही रेलवे को दो बार पत्र लिखा है और उम्मीद है कि उसे जल्दी ही कार्य मुक्त कर दिया जायेगा जिससे वह जल्द से जल्द डी.एस.पी. के तौर पर पद संभाल सके।

एक अवसर पर उपस्थित अन्य व्यक्तियों में शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, विधायक दर्शन सिंह बराड़, हरजोत कमल, पी.आर.टी.सी. के चेयरमैन के.के. शर्मा, पी.आर.टी.सी. के प्रशासनिक निदेशक मनजीत सिंह नारंग, एस.बी.आई. के चीफ़ जनरल मैनेजर अनिल किशोर, जनरल मैनेजर संजय कुमार और मुख्य समन्वय अधिकारी संजय शर्मा शामिल थे ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-PRTC 25 new buses seen flagged promises to strengthen transport infrastructure
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prtc 25 new buses seen flagged, promises to strengthen transport infrastructure, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, transport sector, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, punjab-chandigarh news, punjab-chandigarh news in hindi, real time punjab-chandigarh city news, real time news, punjab-chandigarh news khas khabar, punjab-chandigarh news in hindi
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

पंजाब से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved