चंडीगढ़। ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के विभाग को यकीनी बनाना चाहिए कि विभाग के किसी भी कर्मचारी की मौत होने की सूरत में उसके वारिसों को नौकरी देने की प्रक्रिया में देरी न हो। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह विचार राज्य के ख़ाद्य, सिविल सप्लाई और उपभोक्ता मामले के मंत्री लालचंद कटारूचक्क ने अनाज भवन, सेक्टर 39 में विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए प्रकट किए।
कटारूचक्क ने कहा कि अदालतों में पेंडिंग मामलों की संख्या घटाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएं। यदि हो सके तो यह संख्या शून्य तक लाई जाए। हरेक मामले का गहनता से अध्ययन किया जाए।
विभाग की बेहतरी के लिए की जाने वाली मीटिंगों में किए गए नीतिगत फ़ैसलों को लागू करने के लिए तेज़ी से कदम उठाए जाएं। अनियमितताएं हरगिज़ बर्दाश्त नहीं होंगी।
आगामी गेहूँ के सीजन के मद्देनज़र मंत्री ने कहाकि मंडियों में फस्ट एड के उचित प्रबंध करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल किया जाए। इस मौके पर दूसरों के इलावा विभाग के डायरेक्टर घनश्याम थोरी, एएमडी पनग्रेन परमपाल कौर सिद्धू, ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. अंजुमन भास्कर और अजयवीर सिंह सराउ मौजूद थे।
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
शांति भंग करने की साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही : पंजाब सीएम
Daily Horoscope