मोहाली। हमारे गुरू साहिबानों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य को हरा-भरा बनाने और वातावरण संरक्षण के लिए अथक प्रयास कर रही है। इसी के अंतर्गत मौजूदा वर्ष 2023-2024 के बजट में राज्यभर में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया है। इससे राज्य का अधिक से अधिक क्षेत्रफल वन अधीन लाया जा सके।
राज्य में फगवाड़ा-चंडीगढ़ सड़क, बठिंडा-अमृतसर सड़क और सरहन्द की तरफ जाते रास्ते पर भी फलदार पौधे लगाना, पौधों की किस्म संबंधी साइन बोर्ड लगाना और इन मार्गों का अच्छी तरह सौंदर्यीकरण करना आज के समय की मुख्य ज़रूरत है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोहाली के सेक्टर 68 स्थित वन कांपलेक्स में पंजाब के वन और वन्य जीव सुरक्षा मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्यभर में स्थित नर्सरियों में शौचालयों की सुविधा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने आगे कहा कि अब तक राज्य में लगाए गए 54 लाख पौधों की अच्छी तरह देखभाल में कोई कसर बाकी न छोड़ी जाए और वातावरण के बचाव के लिए किए जा रहे यत्नों को एक मुहिम का रूप देते हुए इसमें आम लोगों की भागीदारी यकीनी बनाई जाए।
इस मौके पर मंत्री ने विभाग की तरफ से चलाई जा रही अलग-अलग स्कीमों, पनकैंपा, ग्रीन पंजाब मिशन, शहीद भगत सिंह हरियाली लहर की समीक्षा करते हुए इनको और प्रभावी ढंग के साथ लागू करने पर ज़ोर दिया। कटारूचक्क ने हरेक मामले में की गई कार्यवाही का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग के मुलाजिमों को वर्दियाँ मुहैया करवायी जाएँ और छत्तबीड़ चिड़ियाघर में बच्चों के लिए टॉय ट्रेन शुरू करने के बारे भी जल्द ही ठोस कार्यवाही की जाए। इस मौके पर वित्त कमिशनर विकास गर्ग, प्रमुख मुख्य वनपाल आर. के. मिश्रा और अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वनपाल (प्रशासन) धर्मेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।
दिल्ली के बजट की फाइल रात 9:25 बजे मिली, मंजूरी के बाद रात 10:05 बजे वापस भेजी गई - एलजी हाउस
आबकारी नीति मामला - ईडी ने कविता को 21 मार्च को फिर बुलाया
क्या मध्य प्रदेश में कांग्रेस का एक और शक्ति प्रदर्शन होगा, आखिर क्यों, यहां पढ़ें
Daily Horoscope